IPL 2025: ये खिलाड़ी इस बार ऑक्शन मे रह सकते हैं अनसोल्ड, शायद ही कोई टीम खर्च करेगी इन पर पैसे
IPL 2025: इन खिलाड़ियों पर मंडरा रहा है अनसोल्ड होने का खतरा ..
IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए एक बार फिर से मेगा ऑक्सन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी महीने में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने वाली है, खास तौर पर बड़े खिलाड़ियों को टीमें हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे। इस बार ऑक्शन सऊदी अरब में हो सकता है।
इस बार कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों को टीमें बाहर का रास्ता दिखाया है। उन खिलाड़ियों को अब होने वाले ऑक्शन में फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। अब देखना यह होगा कि उन खिलाड़ियों पर कितने पैसे फ्रेंचाइजी खर्च कर सकती है या उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम आपको उन्ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
IPL 2025: अजिंक्य रहाणे
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2023 में धमाल मचाने वाले भारतीय दिग्गज अजिंक्य रहाणे का पिछला सीजन काफी खराब रहा था। बता दें कि, वह 13 मैच खेलकर सिर्फ 242 रन ही बना पाए थे। ऐसे में इस बार ऑक्शन में उन्हें शायद ही कोई टीम अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन भी इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं। बता दें कि, पिछली बार गुजरात टाइटंस ने उन्हें केवल दो ही मैचों में मौका दिया था। हालांकि उनके पास 79 आईपीएल मुकाबलों का अनुभव भी है।
शाई होप
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शाई होप मौजूदा वक्त में शानदार फॉर्म में हैं लेकिन उन्हें भी इस बार के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ सकता है। बता दें कि, पिछली बार दिल्ली की टीम ने उन्हें अपनी टीम में 75 लाख रुपए में शामिल किया था।
मैथ्यू वेड
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को भी ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ सकता है। साल 2011 में उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया था लेकिन उन्होंने बहुत ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं। बता दें कि, अंतिम बार वह साल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। इस बार उन्हें गुजरात ने रिलीज कर दिया था।
केशव महाराज
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी केशव महाराज को भी इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ सकता है। बता दें कि, पिछली बार उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने दो मैच खेलते हुए दो विकेट अपने नाम किए थे। उनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कोई खास प्रदर्शन न करने के चलते उन पर शायद की कोई टीम दाव खेले।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।