आदिवासी का क्रिकेटर बेटा अब बन गया करोड़पति, जानिए रॉबिन की कहानी

रॉबीन की कहानी कुछ खास है और इस वक्त चारों तरफ उनकी चर्चाओं से क्रिकेट के बाजार का माहौल पूरी तरह से गर्म बना हुआ है। 

आईपीएल ऑक्शन 2023 में इस बार गांव के लड़के जमकर धूम मचा रहे हैं। खासकर भारत के राज्य झारखंड के खिलाड़ियों ने इस साल इस मेगा इवेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस साल झारखंड से कुल तीन खिलाड़ियों को आईपीएल की अलग-अलग फ्रैचाइंजी ने खरीदा है और ऑक्शन के दौरान इन पर जमकर पैसा बरस रहा है। इस राज्य के तीन क्रिकेटर जिसमें सुशांत ,कुशाग्र और रॉबिन मींज पर आईपीएल ऑक्शन 2023 के दौरान करोड़ों रुपये खर्च किए गए। लेकिन इन तीनों क्रिकटरों सबसे दिलचल्प कहानी रॉबिन मींज की है। रॉबीन की कहानी कुछ खास है और इस वक्त चारों तरफ उनकी चर्चाओं से क्रिकेट के बाजार का माहौल पूरी तरह से गर्म बना हुआ है।

धोनी को आदर्श मानते हैं रॉबिन

इस साल गुजरात टाइटंस ने रॉबिन को कुल 3 करोड़ 60 लाख रूपये की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा है। जैसे ही रॉबिन को गुजरात की टीम ने उनके खैमे में रखा तो उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें रॉबिन झारखंड के पहले ट्राइबल यानी आदिवासी क्रिकेट खिलाड़ी है जिनका सलेक्शन आईपीएल में हुआ है। झारखंड का ये हौनहार खिलाड़ी विकेटकीपर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज है। रॉबिन मूल रूप से झारखंड के गुमला इलाके के रहने वाले हैं। रॉबिन ने बताया है कि वो क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें ही अपना आदर्श मानते  हैं। रॉबिन ने धोनी के बारे में बात करते हुए बताया कि, महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से उनके आदर्श रहे हैं। विकेटकीपिंग के दौरान कैसे चुस्ती और फुर्ती के साथ मूव करना है व बल्लेबाजी के दौरान किस तरह तेजी से रिफ्लेक्शन दिखाना है, माही भैया ने इस तरह के टिप्स उन्हे दिए हैं।

कौन हैं रॉबिन मिंज

रॉबिन झारखंड के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं जो कि आईपीएल के लिए चुने गए हैं। उनके पिता सेना से रिटायर होने के बाद वर्तमान समय में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड की नौकरी में हैं। रॉबिन मूल रूप से गुमला के रायडीह प्रखंड के एक छोटे  से गांव सिलम पांदनटोली के रहने वाले हैं। उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। लेकिन इसके बाद से उन्होंने अपना सारा ध्यान क्रिकेट की तरफ लगा दिया। रॉबिन के अलावा परिवार में उनकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक बड़ी और एक छोटी है।

ये भी पढ़ें: रोनाल्डो और मेसी एक बार फिर होंगे आमने-सामने, फैंस हैं बेकरार

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More