इस वक्त फुटबॉल की दुनिया में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। फुटबॉल प्रेमी हमेशा इन दो महान खिलाड़ी को एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में जब भी दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो पूरी दुनिया के फुटबॉल प्रेमियों की उस मैच पर रहती है। अब एक बार फिर से ये दोनों खिलाड़ी जल्द ही एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल, मेसी की टीम इंटर मियामी ने इस बात की पुष्टि की। इंटर मियामी ने बताया कि उनकी टीम साउदी अरब में उनकी टीम रियाद सीजन कप में खेलेगी। इंटर मियामी का मुकाबला 1 फरवरी को रोनाल्डो की टीम अल नासर से होगा।
साउदी अरब में होगा ये मैच
गौरतलब है कि ये दोनों टीमें साउदी प्रो लीग में टॉप पर बनी हुई हैं। इसके अलावा क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। इस मैच के बारे में बात करते हुए इंटर मियामी के निदेशक क्रिस हेंडरशन ने कहा कि, “इन सब मैचों से हमें नए सत्र की तैयारी करने में मदद मिलेगी। अल हिलाल और अल नासर जैसी टीमों के खिलाफ हमें खुद को अजमाने का मौका मिलेगा।”
हो सकता है आखिरी बार आमना-सामना
माना जा रहा है कि फैंस के लिए ये आखिरी बार होगा जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलते हुए नजर आएंगे। इसके पीछे का कारण ये है कि मेसी अब अमेरिकी फुटबॉल का हिस्सा हैं जबकि रोनाल्डो एशिया के फुटबॉल क्लब का हिस्सा हैं। ऐसे में अब इन दोनों ही क्लब के बीच आमने-सामने आने की उम्मीद न के बराबर मानी जा रही है। इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी इसी साल के जनवरी में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े थे। उस वक्त पीएसजी का हिस्सा थे। उस वक्त अल हिलाल और अल नासर ने मिलकर पीएसजी का सामना किया था। तब ये दोनों करीब दो साल के बाद एक एक साथ मैदान पर दिखे थे। अब एक बार फिर से फरवरी 2024 में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ते हुए दिखाई देंगे। इसके लिए फैंस अभी से बेकरार भी दिख रहे हैं।