IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। इस बार आईपीएल 2025 सीजन के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 7 विकेट से हरा दिया था। इस दोनों के बीच यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य को गुजरात की टीम ने अपने बल्लेबाज जोस बटलर की नाबाद 97 रन की पारी की मदद से आसानी से हासिल कर लिया था। आइए आईपीएल के इतिहास में 10 या उससे अधिक 90+ रन के स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. विराट कोहली :-
आईपीएल के इतिहास में 10 या उससे अधिक 90+ रन के स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली अभी पहले पायदान पर आते हैं। वहीं आईपीएल में भी वह अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

उन्होंने अभी तक आईपीएल में 262 मैचों की 253 पारियों में 38.92 की औसत और 132.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 8447 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 113 रन का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 59 अर्धशतक लगाए हैं। इसक अलावा उन्होंने इस दौरान 15 पारियों में 90+ रन के स्कोर किए हैं।
2. जोस बटलर :-
इस सूचि में इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर ने 11 पारियों में 90+ रन के स्कोर बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 7 शतक भी लगाए हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 114 मैचों में खेलते हुए 39.36 की बल्लेबाजी औसत और 148.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,897 रन बनाए हैं।

वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रन है। आईपीएल में वह GT से पहले मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं।
3. क्रिस गेल :-
इस मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल अभी तीसरे पायदान पर आते हैं। क्यूंकि वह दुनियाभर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह आईपीएल के अलावा भी विश्व भर की तमाम टी-20 लीग्स में खेलते थे।

वहीं आईपीएल में उन्होंने साल 2009 से लेकर 2021 तक कुल 142 मैचों में खेलते हुए 4,965 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 175 रन का रहा है। वहीं इस बीच उनके बल्ले से 6 शतक और 31 अर्धशतक भी आए थे। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए 10 पारियों में 90+ रन के स्कोर भी किए थे।
4. केएल राहुल :-
इस मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अभी चौथे पायदान पर आते हैं। उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए 10 पारियों में 90+ स्कोर बनाए हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने अभी तक 140 मैच खेले हैं।

इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 45.82 की बल्लेबाजी औसत और 135.70 की स्ट्राइक रेट से 5047 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद रहते हुए 132 रन का सर्वोच्च स्कोर आया है। आईपीएल में उनके बल्ले से 4 शतक और 39 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं आईपीएल 2025 में वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं।
5. डेविड वार्नर :-
आईपीएल के इतिहास में 10 या उससे अधिक 90+ रन के स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डेविड वार्नर पांचवें पायदान पर आते हैं। वह भी अपने आईपीएल करियर में 10 पारियों में 90+ स्कोर बना चुके हैं। वह आईपीएल में साल 2009 से लेकर 2024 तक खेले थे।

इस बीच उन्होंने आईपीएल में कुल 184 मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 40.52 की बल्लेबाजी औसत और 139.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,565 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में 126 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। उन्होंने आईपीएल में 4 शतक और 62 अर्धशतक भी लगाए थे। लेकिन इस बार वह आईपीएल 2025 की नीलामी में नहीं बिक पाए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।