Best Strike Rates in Indian Premier League: IPL हमेशा से बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन कुछ गेंदबाजों ने ऐसी स्ट्राइक रेट दर्ज की है कि बल्लेबाजों के छक्के छूट गए। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनके नाम गेंदबाजी में अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। आज हम उन्हीं गेंदबाजों की बात करेंगे, जिनका स्ट्राइक रेट आईपीएल इतिहास में सबसे जबरदस्त रहा है।
IPL के 10 सबसे घातक स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाज | Best Strike Rates in Indian Premier League

शोएब अख्तर (KKR)
रावलपिंडी एक्सप्रेस यानी शोएब अख्तर जब अपने पीक पर थे, तब उनकी बुलेट जैसी गेंद का बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 5 विकेट झटककर 8.40 की घातक स्ट्राइक रेट दर्ज की थी। साल 2008 में केकेआर के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी रफ्तार और स्विंग से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। उनकी यादगार स्पेल में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ किया गया 4/11 का प्रदर्शन सबसे खास रहा, जहां उन्होंने मैच को अकेले दम पर पलट दिया था।
डग ब्रेसवेल (DC)
डग ब्रेसवेल ने आईपीएल में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है लेकिन उस मैच उन्होंने ऐसी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया जिसकी वजह से उन्हे इस लिस्ट में जगह मिली है। दरअसल उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 8.00 की शानदार स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। अगर उन्हें ज्यादा मौके मिलते, तो शायद और भी बेहतर प्रदर्शन करते।
रमनदीप सिंह (KKR/MI)
रमनदीप सिंह एक बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 40 गेंदों में 6 विकेट झटकते हुए 6.66 की स्ट्राइक रेट दर्ज की। इस दौरान उन्होंने 3/20 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे साबित होता है कि जरूरत पड़ने पर वो गेंद से भी मैच का पासा पलट सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे (CSK/DC/KKR/MI/RPS/RR)
अजिंक्य रहाणे को हम उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के लिए जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता था कि उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी भी की है। रहाणे ने 6 गेंदें फेंकी हैं और इस दौरान उन्हे 1 विकेट भी था। उनकी स्ट्राइक रेट 6.00 रही, यानी उन्होंने एक ओवर भी पूरा नहीं किया और विकेट निकाल लिया था। रहाने का यह प्रदर्शन दिखाता है कि वो जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी हाथ आजमा सकते थे।
समदर्शी मुंधे (PWI)
समदर्शी मुंधे ने अपने आईपीएल करियर में सिर्फ एक ही मैच खेला है, लेकिन उसमें भी अपनी छाप छोड़ दी। इस दौरान उन्होंने 6 गेंदों में 1 विकेट भी झटके थे और उनकी स्ट्राइक रेट 6.00 रही थी। पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने दिखाया कि वो गेंद से भी असरदार हो सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बल्ले के साथ-साथ वह गेंद से भी अपना योगदान दे सकते हैं।
लॉरेंस कार्सेलडाइन (RR)
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले लॉरेंस कार्सेलडाइन ने सिर्फ 6 गेंदें डालीं थी और 1 महत्वपूर्ण विकेट झटका था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 6.00 रहा था। भले ही उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन अपने छोटे से आईपीएल करियर में उन्होंने दुनिया के सामने खुद को साबित किया।
ट्रिस्टन स्टब्स (DC/MI)
ट्रिस्टन स्टब्स को हम उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानते हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल मे अपने गेंदबाजी कौशल से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 24 गेंदों में 6.00 की शानदार स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके थे। जब-जब उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला, उन्होंने विकेट निकालने की आदत बना ली और टीम को अहम मौके पर अपना बहुमूल्य योगदान देने से कभी पीछे नहीं हटे।
सचिन बेबी (RCB/RR)
सचिन बेबी को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन जब भी उन्हे गेंदबजी करने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम में अहम योगदान दिया। उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों 5.00 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए। बैंगलोर और राजस्थान के लिए खेलते हुए उन्होंने दिखाया कि गेंदबाजी में भी वो टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस (MI)
डेवाल्ड ब्रेविस यानी ‘बेबी एबी’ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जब उन्होंने गेंदबाजी की, तो आईपीएल में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने सिर्फ तीन गेंद डाली हैं और उन्हे एक विकेट भी मिला था, जिससे उनकी स्ट्राइक रेट 3.00 की रही। किसी भी गेंदबाज के लिए यह अविश्वसनीय आंकड़ा है।
एडम गिलक्रिस्ट (DCH/KXIP)
IPL इतिहास का सबसे दिलचस्प गेंदबाजी रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है। वह अपने आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जब उन्होंने गेंदबाजी में हाथ आजमाया, तो इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने पूरे IPL करियर में सिर्फ 1 गेंद डाली है और वह विकेट भारतीय पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का था। उनकी स्ट्राइक रेट 1.00 रही, जो किसी भी गेंदबाज के लिए सपना ही हो सकता है। बता दें कि, यह मैच उनके आईपीएल करियर का आखिरी मैच भी था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।