RCB In IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत आगामी 22 मार्च से होने जा रही है। वहीं आईपीएल 2025 के सीजन का पहला मैच केकेआर और आरसीबी की टीम के बीच खेला जाने वाला है। लेकिन इस बार भी आरसीबी की टीम में कुछ कमियां दिखाई दे रही हैं। इस बार इन दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाने वाला है।

इस मौजूदा समय में आरसीबी की यह टीम आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीमों में से एक है। क्यूंकि इस टीम की तरफ से कई दिग्गज क्रिकेटर खेले है। वहीं इस टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अभी भी इस टीम की तरफ से ही खेल रहे हैं। इसके बाद भी यह टीम अभी तक भी आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। तभी तो इस बार के आईपीएल में यह टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से उतरने वाली है। लेकिन अभी भी इस टीम में कई कमजोरियां दिखाई दे रही हैं।
आरसीबी का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट है कमजोर :-
अभी भी आईपीएल 2025 के सीजन में इस टीम का गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी कमजोर दिखाई दे रहा है। अगर इस बार टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड को छोड़ दें तो इनके अलावा इस टीम में कोई भी प्रभावशाली तेज गेंदबाज नहीं दिखाई दे रहा है। इनके अलावा भी लुंगी एनगिडी इस टीम का हिस्सा जरूर हैं लेकिन उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2021 के सीजन में खेला था।

इस समय जोश हेजलवुड भी अपनी चोट से वापस लौटे हैं। तभी तो अब देखना यह होगा कि आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है। उनके अलावा इस टीम में नुवान तुशारा और रोमारियो शेफर्ड भी मौजूद हैं। लेकिन ये सभी इतने प्रभावशाली गेंदबाज नहीं हैं। इसके अलावा हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि आरसीबी की गेंदबाजी डिपार्टमेंट हमेशा से उनकी कमजोरी भी रही है।
RCB में है स्पिनर्स और ऑलराउंडर्स की कमी :-
भारत की सरजमीं पर खेलते हुए स्पिनर्स की भूमिका काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहती है। लेकिन इस बार भी आईपीएल 2025 के सीजन में इस टीम के पास अच्छे स्पिनर्स की कमी हैं। लेकिन वैसे तो इस टीम में अभी 7 ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन इस बीच इनमें कोई बड़ा नाम शामिल नहीं है।

इस मौजूदा समय में लियाम लिवगिंस्टोन काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। अगर इस बार फिल साल्ट और जोस हेजलवुड खेलते हैं तो फिर सिर्फ 2 विदेशी प्लेयर्स को ही यह टीम अपनी प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है। तभी तो अब ऐसे में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड का टीम के लिए एक साथ खेल पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। इस बीच हम यहां पर आपको बता देना चाहते हैं कि सभी टीमें अपनी प्लेइंग 11 में सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को खिला सकती हैं।
IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वाड :- रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।