Swiss Open: भारत की ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी पीवी सिंधू स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं हैं। जबकि इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल स्पर्धा में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने काफी अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने अपने ही देश के खिलाड़ी एचएस प्रणय को 23-21, 23-21 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हुई सिंधु :-
भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधू स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गईं हैं। उनका यह साल अभी तक काफी खराब रहा है। इस मौजूदा समय में वह रैंकिंग में 17वें नंबर हैं। इस मैच में उनको दुनिया की 31वें नंबर की खिलाड़ी जूली जैकबसेन से 21-17, 21-19 से हार का सामना करना पड़ा है।

इसके अलावा वह इसी साल अभी तक लगातर तीसरे टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हुई हैं। इससे पहले उन्होंने इस साल की इंडियन ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर काफी अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद वह इंडोनेशिया मास्टर्स, ऑल इंग्लैंड ओपन और अब स्विस ओपन में राउंड एक से आगे नहीं बढ़ पाई हैं। उन्होंने अपना आखिरी टूर्नामेंट साल 2022 में जीता था।

इसके अलावा इसी टूर्नामेंट में खेलते हुए दुनिया के 64वें नंबर के खिलाड़ी क्वालिफायर शंकर सुब्रमण्यन ने पुरुष एकल में मैग्नस जोहानिसन को 21-5, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद अब उनका सामना दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से होने वाला है। जबकि महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय और इशारानी बरुआ अपने-अपने मैच जीतकर आगे बढ़ गई हैं।

भारत की अनुपमा उपाध्याय ने उभरती हुई भारतीय स्टार अनमोल खरब को 21-14, 21-13 से हरा दिया है। इसके अलावा इशारानी बरुआ ने आकर्षी कश्यप को 21-18, 17-21, 20-22 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि बाकी अन्य भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़, किरण जॉर्ज और आयुष शेट्टी समेत इस टूर्नामेंट के पहले दौर से आगे बढ़ने में सफल नहीं हो सके।
स्विस ओपन 2025 बैडमिंटन: भारत का दूसरे दिन का परिणाम :-
पुरुष एकल :-
आयुष शेट्टी केंटा निशिमोतो (JPN) से 21-15, 21-19 से हार गए
किदांबी श्रीकांत ने एचएस प्रणय को 23-21, 23-21 से हराया
शंकर सुब्रमण्यन ने मैग्नस जोहानसेन (डेनमार्क) को 21-5, 21-16 से हराया
किरण जॉर्ज रासमस गेम्के (डेनमार्क) से 21-18, 17-21, 10-21 से हार गए
महिला एकल :-
वारनिंग बरुआ ने आकर्षी कश्यप को 21-18, 17-21, 20-22 से हराया
आर संतोष रामराज लाइन क्रिस्टोफरसन (डेनमार्क) से 21-11, 21-17 से हार गईं
मालविका बंसोद मिशेल ली (CAN) से 20-22, 21-14, 21-19 से हार गईं
पीवी सिंधू जूली जैकबसेन (डेनमार्क) से 21-17, 21-19 से हार गईं
मिश्रित युगल :-
आयुष अग्रवाल/श्रुति मिश्रा को पक्कापों तीररतसकुल/फटाइमस मुएंवोंग (थाईलैंड) 21-18, 21-9 से हराया
आशिथ सूर्या और अमृता प्रमुतेश झू यी जून/झांग ची (चीन) से 21-10, 21-9 से हार गए
सतीश करुणाकरन/आध्या वरियाट पीट कोसिला ममरी/तनीना मम्मेरी (अलक) 21-15, 22-20।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।