इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और गहरा होता जा रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की होम पिच को लेकर कमेंटेटर्स हर्षा भोगले और साइमन डूल की टिप्पणियों से नाराज़ होकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने बड़ा कदम उठाया है।
CAB ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर दोनों दिग्गज कमेंटेटर्स को ईडन गार्डन्स में कमेंट्री करने से रोकने की मांग की है। आइए जानते हैं, कमेंटेटर्स हर्षा भोगले और साइमन डूल की टिप्पणियों से नाराज़ होकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने क्या कदम उठाया है।
क्या है मामला?

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और टीम मैनेजमेंट ने ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर शिकायत की थी। उनका कहना था कि क्यूरेटर सुजान मुखर्जी उनकी मांग के अनुसार स्पिन-फ्रेंडली पिच नहीं बना रहे।
इस मुद्दे पर हर्षा भोगले और साइमन डूल ने सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी की और सुझाव दिया कि यदि क्यूरेटर टीम की जरूरतों के अनुसार पिच तैयार नहीं कर रहे, तो KKR को अपने होम ग्राउंड में बदलाव करना चाहिए।
क्या बोले थे डूल और भोगले?
साइमन डूल ने कहा था, “अगर क्यूरेटर टीम की नहीं सुन रहा है, तो फ्रेंचाइजी को अपना होम ग्राउंड बदल लेना चाहिए। क्यूरेटर का काम राय देना नहीं है।” वहीं हर्षा भोगले ने कहा, “यदि आप घर पर खेल रहे हैं, तो आपको ऐसी पिच मिलनी चाहिए जो आपकी टीम के अनुकूल हो।”
CAB का पक्ष
CAB ने कहा कि क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने बीसीसीआई के नियमों के अनुसार ही पिच तैयार की है। नियमों के अनुसार कोई भी फ्रेंचाइजी पिच तैयार करवाने के लिए दबाव नहीं डाल सकती। CAB का मानना है कि डूल और भोगले की टिप्पणियों ने क्यूरेटर की छवि खराब की है।
हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को ईडन गार्डन्स में होने वाले KKR बनाम GT मैच में दोनों कमेंटेटर्स की मौजूदगी नहीं होगी। बता दें कि इस सीजन का फाइनल मुकाबला भी 25 मई को ईडन गार्डन्स में खेला जाना है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।