Delhi Capitals team in IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगमी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने स्क्वॉड को काफी मजबूत कर लिया है। इस सीजन के लिए दिल्ली की टीम ने अपनी गेंदबाजी में काफी महत्वपूर्ण बदलाब किए हैं। क्यूंकि इस आगामी सीजन 2025 में कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और कप्तान अक्षर पटेल दिल्ली की टीम के लिए टॉप विकेट-टेकर्स गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
इस बार आईपीएल 2025 के सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने स्क्वॉड को काफी मजबूत कर लिया है। वहीं इस बार के सीजन के लिए इस टीम में काफी बैलेंस नजर आ रहा है। क्यूंकि इस बार दिल्ली के पास कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जो सभी विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी साबित होंगे।

इस बार यह टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में काफी शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है। वहीं इस बार आईपीएल सीजन 2025 में दिल्ली के सभी गेंदबाज अपनी टीम को ट्रॉफी जीताने के इरादे से मैदान में उतरने वाले हैं। इस बीच आइए हम आपको दिल्ली के उन 3 गेंदबाजों के बारें में बताते हैं जो इस सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं।
3. कुलदीप यादव :-
इस आईपीएल सीजन 2025 में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से एक है। इस समय वह काफी शानदार फॉर्म में भी हैं। क्यूंकि उन्होंने अभी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

साल 2016 के आईपीएल सीजन में यह गेंदबाज केकेआर की टीम से जुड़े हुए थे। लेकिन अब वह दिल्ली की टीम के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 84 मैचों में 87 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी गेंद पर रन बनाना सभी बल्लेबाजों के लिए बड़ा मुश्किल होता है। तभी तो इस बार भी दिल्ली की टीम को उनसे बड़ी उम्मीद लगी हुई है।
2. मिचेल स्टार्क :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मेगा नीलामी खरीद कर अपने साथ जोड़ लिया है। लेकिन पिछले आईपीएल सीजन में वह केकेआर की टीम के साथ जुड़े हुए थे। तब उन्होंने इस टीम के लिए कुल 17 विकेट लिए थे।

इसके अलावा अपनी टीम को तब चैंपियन बनाने में इस तेज गेंदबाज ने काफी बड़ी भूमिका निभाई थी। इस तेज गेंदबाज ने अभी तक आईपीएल में खेलते हुए 40 मैचों में कुल 51 विकेट लिए हैं। इस बार भी उनकी सटीक यॉर्कर गेंदें किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकती हैं। इसके अलावा वह डेथ ओवरों में बहुत खतरनाक साबित होते हैं। तभी तो एक बार फिर से दिल्ली की टीम को अपने इस तेज गेंदबाज से भी काफी उम्मीद लगी हुई है।
1. अक्षर पटेल :-
आईपीएल 2025 के सीजन के लिए दिल्ली की टीम ने अपना कप्तान अक्षर पटेल को बनाया है। वह इस टीम के लिए इस बार अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी से भी काफी ज्यादा फायदा पहुंचाने वाले हैं।

उन्होंने अभी तक आईपीएल में खेलते हुए 150 आईपीएल मैचों में 123 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इस दौरान उनके बल्ले से 1653 रन भी आए हैं। तभी तो इस बार सीजन 2025 में उनकी गेंदबाजी और कप्तानी इस टीम की किस्मत बदल सकती है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।