IPL 2025 में KKR के मेंटर होंगे ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर अन्य टी20 लीगों में भी नाइट राइडर्स की टीमों के मेंटर रहेंगे।
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना लंबा करियर समाप्त कर दिया है। उन्होंने सीएसके के साथ अलग-अलग भूमिका निभाते हुए 4 आईपीएल खिताब जीता था। अब वह IPL 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ एक अलग भूमिका में नजर आएंगे।
जानकारी के मुताबिक, ब्रावो ने हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर से मुलाकात की और एक लंबे समय के कॉन्ट्रैक्ट पर अपनी सहमति जताई। आईपीएल में केकेआर के अलावा, वह दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीगों में भी नाइट राइडर्स के अंतर्गत सभी टीमों – CPL में त्रिनबैगो नाइट राइडर्स, MLC में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के मेंटर होंगे।
KKR के सीईओ मैसूर ने एक बयान में कहा:
डीजे ब्रावो का हमारे साथ जुड़ना एक रोमांचक घटना है। जीतने के लिए उनका अथक प्रयास, उनके विशाल अनुभव और गहन ज्ञान के साथ, हमारी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को काफी फायदा पहुंचाएगा।
IPL 2025 में KKR में गौतम गंभीर की जगह लेंगे Dwayne Bravo
40 वर्षीय ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2025 में गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जिन्होंने 2024 में KKR को तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनाने के तुरंत बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था। गंभीर के अलावा, KKR के दो असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट भी भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए। अगले सीजन आईपीएल में मुख्य कोच के रूप में चंद्रकांत पंडित और गेंदबाजी कोच के रूप में भरत अरुण कोलकाता नाइट राइडर्स के पास होंगे।
ब्रावो ने एक बयान में कहा:
मैं पिछले 10 सालों से CPL में त्रिनबैगो नाइट राइडर्स का हिस्सा रहा हूं। अलग-अलग लीगों में नाइट राइडर्स के लिए और उनके खिलाफ खेलने के बाद, मैं उनके काम करने के तरीके का बहुत सम्मान करता हूं। मालिकों का जुनून, मैनेजमेंट की व्यावसायिकता और परिवार जैसा माहौल इसे एक खास जगह बनाता है। यह मेरे लिए एकदम सही मंच है, क्योंकि मैं खेलने से लेकर अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को सलाह देने और कोचिंग देने तक का सफर तय कर रहा हूं।
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब ड्वेन ब्रावो आईपीएल में किसी टीम मैनेजमेंट में शामिल हुए हैं। 2011 में बतौर खिलाड़ी शामिल होने के बाद उन्होंने 2022 तक सीएसके के लिए खेला और फिर आईपीएल से संन्यास ले लिया। इसके बाद 2023 में वह सीएसके के बॉलिंग कोच बने। उस सीजन उनकी कोचिंग में चेन्नई के युवा गेंदबाजों ने सफलता हासिल की और टीम ने खिताब भी जीता। 2024 में भी बतौर बॉलिंग कोच उन्होंने सीएसके के गेंदबाजों को तैयार करने का काम किया।
ब्रावो ने बतौर खिलाड़ी 3 और बतौर कोच एक बार आईपीएल का खिताब जीता है। इसके अलावा, वह आईपीएल में अब भी तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह दो बार पर्पल कैप भी जीत चुके हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले इकलौते विदेशी गेंदबाज भी हैं।
इसके अलावा, ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के लिए बॉलिंग कंसल्टेंट की भूमिका भी निभाई, जहाँ अफगान टीम ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। टी20 फॉर्मेट में 500 से ज्यादा विकेट ले चुके ब्रावो के अनुभव के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें सभी नाइट राइडर्स टीमों का मेंटर बनाया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।