IPL Records: आईपीएल 2025 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में मुंबई ने केकेआर को 8 विकेट से हरा दिया था। वहीं इस मैच में MI की जीत के नायक अश्विनी कुमार रहे थे। इस बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज ने मैच में कुल 4 विकेट लिए थे। इस मैच में उन्होंने अपने डेब्यू पर अपनी पहली गेंद पर ही विकेट हासिल कर लिया था। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे MI के उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपनी पहली गेंद पर विकेट लिया है।
1. अली मुर्तजा :-
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार स्पिन गेंदबाज अली मुर्तजा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने थे। यह मैच तब मुंबई और राजस्थान की टीम के बीच खेला गया था। इस मैच में उन्होंने अपने IPL करियर की पहली ही गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नमन ओझा को आउट किया था।

इसके अलावा यह अली मुर्तजा का मैच का एकमात्र विकेट था। तब उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 46 रन देकर एकमात्र विकेट लिया था। वहीं इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में तब राजस्थान की टीम केवल 208 रन ही बना पाई थी और उनको मैच में 4 विकेट से जीत मिली थी।
2. अल्जारी जोसेफ :-
आईपीएल में अपने डेब्यू पर कैरेबियाई तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ 6 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज बने हुए हैं। इस तेज गेंदबाज ने साल 2019 सीजन के आईपीएल में मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। तब उन्होंने SRH के खिलाफ घातक गेंदबाजी की थी।

इस मैच में उन्होंने केवल 12 देकर ही हैदराबाद के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। तब उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर डेविड वार्नर को आउट किया था। इस मैच में SRH की टीम 137 रनों का पीछा करते हुए केवल 96 रनों पर ही आल आउट हो गई थी।
3. डेवाल्ड ब्रेविस :-
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस भी इस सूचि का हिस्सा बने हैं। उन्होंने साल 2022 के सीजन में खेलते हुए तब RCB के विराट कोहली को अपनी पहली गेंद पर आउट किया था। इस मैच में उन्होंने केवल 3 ही गेंद फेंकी थी। क्यूंकि इस मैच में उनकी टीम हार गई थी।

इस मैच में उन्होंने मुंबई की टीम की तरफ से खेला था। वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी 6 विकेट के नुकसान पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इस लक्ष्य को आरसीबी की टीम ने केवल 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था।
4. अश्विनी सिंह :-
आईपीएल 2025 के सीजन में मुंबई की टीम के लिए खेलते हुए अश्विनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच के अपनी पहली ही गेंद पर केकर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) को आउट कर दिया था। इसके चलते हुए मैच में मुंबई की टीम ने केकेआर की टीम को हरा दिया था। इस मैच में उन्होंने राहणे के बाद रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (19) और आंद्रे रसेल (5) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

इसके चलते हुए तब केकेआर की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई थी। इस मैच में उन्होंने अपने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इसके अलावा अश्विनी IPL के इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। इसके चलते हुए उन्होंने अब अमित सिंह का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने आईपीएल 2009 में RR से खेलते हुए 9 रन पर 3 विकेट लिए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।