IPL Records: आईपीएल में पिछले कुछ समय में हमें कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। इन मैचों में कई बल्लेबाज बड़ी-बड़ी पारियां भी खेल चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में कई बार मैदानों की पिच भी बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती हैं। जिसके चलते हुए सभी गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं। वहीं इस लीग में खेलते हुए कुछ ही चुनिंदा बल्लेबाज ही अभी तक किसी एक टीम के खिलाफ 2 या उससे अधिक शतक लगा पाए हैं। चलिए उनके बारें में भी जान लेते हैं।
1. केएल राहुल :-
दिल्ली के बल्लेबाज केएल राहुल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्लेबाजी करना बहुत रास आता है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ खेली अपनी 18 पारियों में 79.17 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत और 135.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 950 रन बनाए हैं।

इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 103 रन रहा है। उन्होंने अभी तक इस टीम के खिलाफ 3 शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा वह बहुत जल्द ही इस टीम के खिलाफ 1,000 रन भी पूरे कर सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 4 शतक भी लगाए हैं।
2. विराट कोहली :-

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 8 शतक लगाए हैं। उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ खेली अपनी 5 पारियों में 70.75 की औसत और 154.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 283 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 2 शतक भी आए हैं। कोहली ने लायंस के अलावा अन्य 6 टीमों के खिलाफ भी 1-1 शतक लगाया है।
3. क्रिस गेल :-
कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल का नाम विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में लिया जाता है। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने भी आईपीएल में खेलते हुए कुल 6 शतक लगाए हैं।

उन्होंने पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ खेली अपनी 16 पारियों में 53.13 की बल्लेबाजी औसत और 174.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 797 रन बनाए थे। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 117 रन का रहा है।
4. डेविड वार्नर :-
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी अपने पूरे आईपीएल करियर में 4 शतक लगाए हैं। इस बीच उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए 6,565 रन बनाए थे।

लेकिन फिर भी आईपीएल 2025 की नीलामी में उनको कोई भी खरीदार नहीं मिल पाया था। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली अपनी 28 पारियों में 43.72 की बल्लेबाजी औसत और 145.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,093 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने इस टीम के खिलाफ 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए थे।
5. यशस्वी जायसवाल :-
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी अपने छोटे से आईपीएल करियर में ही इस कारनामे को कर चुके हैं। इस युवा स्टार बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ खेली अपनी 7 पारियों में 47.17 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 175.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 283 रन बनाए हैं।

इस बीच उनके बल्ले से 2 शतक भी आए हैं। इसके अलावा उन्होंने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 55 पारियों में खेलते हुए 30.96 की बल्लेबाजी औसत और 149.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,641 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 124 रन का रहा है।
6. जोस बटलर :-
इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अभी तक अपने आईपीएल करियर में 2 टीमों के खिलाफ 2-2 शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने केकेआर की टीम के खिलाफ खेली अपनी 13 पारियों में 43.36 की बल्लेबाजी औसत और 145.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 477 रन बनाए हैं।

इस दौरान केकेआर के खिलाफ उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने आरसीबी की टीम के खिलाफ भी खेली अपनी 15 पारियों में 512 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने RCB की टीम के खिलाफ भी 2 शतक भी लगाए हैं। वहीं इस सीजन 2025 में वह गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।