IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। इसमें खेलते हुए कई टीमों के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल में किसी एक मैदान पर सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है।
1. क्रिस गेल :-
आईपीएल में खेलते हुए कैरेबियाई दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने कई बार अपनी उपयोगिता साबित की है। उन्होंने इस लीग में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाकर अपने नाम किए हैं। इनमें उनके द्वारा बनाया गया किसी एक मैदान पर सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी शामिल है।

आईपीएल में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए केवल 19 पारियों में ही अपने 1,000 रन पूरे कर लिए थे। इस मैदान पर खेले 45 मैचों में उन्होंने 41.07 की बल्लेबाजी औसत और 159.93 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1,561 रन बनाए थे। इस दिग्गज ने बेंगलुरु में 3 शतक भी लगाए हैं। इसमें उनका साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175* रन (8 अर्धशतक) भी शामिल है।
2. शुभमन गिल :-
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज और मौजूदा गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल इस सूचि में अभी दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने आईपीएल में केवल 20 पारियों में खेलते हुए इस उपलब्धि को हासिल कर लिया है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अहमदाबाद में अभी तक कुल 20 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 20 पारियों में कुल 1,024 रन बनाए हैं।

इस बीच हमें उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 60.23 और स्ट्राइक रेट 160.25 की रही है। साल 2023 के आईपीएल सीजन में उन्होंने यहां अपने कुल 890 रनों में से 572 रन बनाए थे। तब उनके बल्ले से 2 शतक भी आए थे। इनमें तब क्वालीफायर-2 में MI के खिलाफ उनकी 129 रन की पारी भी शामिल है।
3. डेविड वार्नर :-
इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर तीसरे पायदान पर आते हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में केवल 22 पारियों में खेलते हुए अपने आईपीएल करियर के 1,000 रन पूरे किए थे।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलु मैदान भी है। इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने इसी मैदान पर खेलते हुए अपने 32 मैचों में 64.92 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 160.53 की स्ट्राइक रेट से 1,623 रन बनाए हैं। इस दौरान हमें उनके बल्ले से 3 शतक और 15 अर्धशतक भी देखने को मिले थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।