भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने मजबूत स्थिति बना ली है, जबकि भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन खास असरदार नहीं दिखा। सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने शुरुआत से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया। बाकी गेंदबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके।
पहली पारी से ही मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों ने आलोचना की थी। इन दोनों गेंदबाज़ों की गेंदबाज़ी में धार नजर नहीं आई। ऐसा लगा मानो जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे हों, तभी विकेट मिलने की उम्मीद हो, बाकी समय भारतीय गेंदबाजी कमजोर दिखी।
इंग्लैंड को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
इस मुकाबले की दूसरी पारी में भारत ने केएल राहुल और ऋषभ पंत के शानदार शतकों की बदौलत 364 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा गया। मैच के आखिरी दिन शुभमन गिल को उम्मीद थी कि भारतीय गेंदबाज जल्दी कुछ विकेट लेकर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ सकते हैं। हालांकि बुमराह ने अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन उन्हें शुरुआती सफलता नहीं मिली। वहीं सिराज ने भी बेहतर गेंदबाज़ी की, मगर प्रसिद्ध कृष्णा फिर से फीके नजर आए और उनकी गेंदों में धार की कमी दिखी।
‘एक तरफ मोहम्मद, दूसरी तरफ कृष्णा’ – गिल का मज़ाक वायरल
जब मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा एक साथ गेंदबाज़ी कर रहे थे, तभी कप्तान शुभमन गिल का एक बयान स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया। उन्होंने कहा, “एक तरफ मोहम्मद हैं, दूसरी तरफ कृष्णा। दोनों तबाही मचा देंगे।”
गिल का यह मजाक भरा कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने इसे भारतीय संस्कृति में ‘एकता में अनेकता’ की भावना से जोड़कर खूब पसंद किया।
यहाँ देखें वीडियो:
Shubham Gill on stump mic Said –
"Ek taraf Mohammad hain, doosre taraf Krishna. Dono tabahi macha dege".
He is not Holding Back😂☠️
Here is the Video, have a look. pic.twitter.com/B1eMvIwcRL
— Mayank (@Mayanksnark) June 24, 2025
फैंस ने गिल के इस बयान में छिपे मज़ाक और सकारात्मक सोच की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान ने धर्म के नाम पर खिलाड़ियों में ऊर्जा भरने की कोशिश की। हालांकि गिल की इस बात का मैदान पर ज्यादा असर नहीं दिखा क्योंकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ने भारत के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और शुरुआती साझेदारी को मजबूत बना दिया।
भारतीय गेंदबाजों का संघर्ष जारी
भारत के लिए इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ही रहे, जिन्होंने ठोस शुरुआत दी। जसप्रीत बुमराह ने कोशिश की, लेकिन विकेट नहीं गिरा सके। वहीं सिराज और कृष्णा के प्रदर्शन में वह धार नहीं दिखी जिसकी जरूरत थी। गिल की कोशिश थी कि दोनों गेंदबाजों में आत्मविश्वास भर सकें, लेकिन नतीजा मैदान पर नजर नहीं आया।
सोशल मीडिया पर गिल की तारीफ
सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की इस बात को भारतीय टीम के भीतर एकता और भाईचारे की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। फैंस का कहना है कि गिल ने मजाकिया अंदाज में टीम का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की। इस छोटी सी बात ने सभी का ध्यान खींच लिया और इस मैच की सबसे दिलचस्प घटना बन गई।
इंग्लैंड मजबूत स्थिति में
इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारत को जीत के लिए जल्दी विकेट निकालने होंगे, वरना मुकाबला हाथ से निकल सकता है। अब देखना होगा कि कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी और भारतीय गेंदबाजों की मेहनत रंग लाती है या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।