IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। इसमें कई खिलाडी ऐसे हैं जो लीग की शुरुआत से ही खेल रहे हैं। जबकि इस दौरान कई खिलाड़ियों ने आईपीएल से सन्यास भी ले लिया है। कई दिग्गज बल्लेबाज अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं। चलिए आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल के सभी 18 संस्करणों में एक या उससे अधिक मैच खेले हैं।
1. विराट कोहली :-
आईपीएल का पहला संस्करण साल 2008 में खेला गया था। वहीं आईपीएल के सभी 18 संस्करणों में खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहले पायदान पर आते हैं। इस बार आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच में केकेआर के खिलाफ उतरते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया था।

उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 254 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 246 पारियों में 38.91 की बल्लेबाजी औसत से 8,094 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 8 शतक और 56 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 113 रन का रहा है।
2. महेंद्र सिंह धोनी :-
इस सूचि में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अभी दूसरे पायदान पर आते हैं। आईपीएल में उन्होंने 16 संस्करण तो चेन्नई की टीम की तरफ से खेले थे। जबकि इसके बाकि के दो संस्करण उन्होंने (2016 और 2017) में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेले हैं।

इस लीग में उन्होंने अभी तक कुल 267 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 232 पारियों में 39.18 की बल्लेबाजी औसत और 137.70 की स्ट्राइक रेट से 5,289 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक भी आए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में चेन्नई को इसके 5 खिताब भी जीता चुके हैं।
3. रोहित शर्मा :-
इस मामले में मुंबई इंडियंस टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अभी तीसरे पायदान पर आते हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने आईपीएल के शुरुआती 3 संस्करण (2008 से 2010) तक डेक्कन चार्जस के लिए खेले थे। इसके बाद वह साल 2011 से अभी तक मुंबई की टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 260 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 255 पारियों में 29.42 की बल्लेबाजी औसत से 5,074 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में 2 शतक और 43 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं वह आईपीएल के इतिहास में 6 खिताब (5 MI और 1 डेक्कन चार्जर्स) की तरफ से जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं।
4. मनीष पांडे :-
आईपीएल 2025 के सीजन में जैसे ही मनीष पांडे MI के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरे तो इसी के साथ वह इस सूचि में शामिल होने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन गए। आईपीएल में वह अभी तक MI, RCB, पुणे वॉरियर्स, KKR, SRH, LSG और दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेल चुके हैं।

इस लीग में वह अभी तक कुल 172 मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 160 पारियों में 29.09 की बल्लेबाजी औसत और 121.17 की स्ट्राइक रेट से 3,869 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 1 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च आईपीएल स्कोर 114 रन रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।