आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी और बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने क्वालिफायर 2 में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला पहले क्वालिफायर की हारने वाली टीम पंजाब किंग्स से होगा।
न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 228 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और फिर गुजरात को 208 रनों पर रोक दिया।
रोहित और बेयरस्टो की आतिशी शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में ही 79 रन जोड़ दिए। रोहित ने 50 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं बेयरस्टो ने सिर्फ 22 गेंदों में 47 रन बनाकर गुजरात के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की।
मिडिल ऑर्डर में भी दिखी मुंबई की ताकत
रोहित के आउट होने के बाद भी मुंबई की रनगति धीमी नहीं हुई। सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों में 33 रन, तिलक वर्मा ने 11 गेंदों में 25 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाकर टीम को 228 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए, जिसमें 11 एक्स्ट्रा रन भी शामिल थे।
गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को 2-2 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद सिराज को 1 सफलता मिली। हालांकि, उनके गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हुए और मुंबई की बल्लेबाज़ी पर लगाम नहीं लगा सके।
साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर ने की वापसी की कोशिश
229 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन और कुसल मेंडिस ने पारी को संभालने की कोशिश की। सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था।
वॉशिंगटन सुंदर ने भी तेज़तर्रार 48 रन बनाए लेकिन उनके आउट होते ही गुजरात की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। अंत में राहुल तेवतिया और शाहरुख खान ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की, लेकिन वे टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।
मुंबई की गेंदबाज़ी में बुमराह और बोल्ट चमके
मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 1 विकेट झटका और रन रोकने में अहम भूमिका निभाई। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट लिए। रिचर्ड ग्लीसन और अश्वनी कुमार को भी 1-1 विकेट मिला। मुंबई ने अंत तक कसी हुई गेंदबाज़ी की जिससे गुजरात निर्धारित 20 ओवर में 208 रन ही बना सकी।
अब अगला मुकाबला क्वालिफायर-2 में
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में अपना सफर ज़ारी रखा है। अब क्वालिफायर-2 में मुंबई का सामना पहले क्वालिफायर की हारने वाली टीम पंजाब किंग्स से होगा और वह मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी। वहीं गुजरात टाइटंस का अभियान इस सीज़न में यहीं समाप्त हो गया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।