Hardik Pandya, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. इस सीजन का पहला मुकबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा. इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट में 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. आईपीएल में दोनों ही टीमें 5-5 बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. हालांकि, मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच में चेन्नई के सामने कमजोर पड़ सकती है क्योंकि टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या पहले मुकाबले में टीम से बहार रहेंगे. ऐसे में पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान कौन संभालेगा यह देखना बहुत ही दिलचस्प रहने वाला है.
पहले मैच में क्यों नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या

आईपीएल 2025 सीजन के दुसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. लेकिन फैंस इस बात को लेकर काफी परेशान हैं कि हार्दिक पंड्या अपने पहले ही मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं. बता दें कि, पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथो में थी लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था और टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. खराब प्रदर्शन के कारण मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के उपर एक खास नियम के कारण बैन लगाया गया था. हालांकि, सीजन के दुसरे मुकाबले में हार्दिक टीम में शामिल हो सकते हैं.
खराब ओवर रेट के कारण लगा था हार्दिक पर बैन

पिछले सीजन में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम तीन बार ओवर रेट में पीछे रह गई थी. ऐसे में आईपीएल के नियम के अनुसार मुंबई इंडियंस के कप्तान पर एक मैच के लिए बैन लगाया गया था. यही कारण है कि इस सीजन हार्दिक पंड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में खेलते हुए नहीं दिखेंगे.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।