IPL 2025: आगामी आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने अपनी टीम में अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को शामिल कर लिया है। क्यूंकि इस बार मुंबई के स्क्वाड में शामिल हुए अफगानी स्पिनर अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) चोट के चलते हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगामी संस्करण से बाहर हो चुके हैं। तभी तो उनकी जगह पर मुंबई की टीम ने उनके साथी गेंदबाज मुजीब को अपने साथ जोड़ लिया है। इस बात की MI ने आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर दी है।
पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके थे गजनफर :-
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा स्पिन गेंदबाज को इससे पहले जिम्बाब्वे दौरे पर चोट लग गई थी। इसके बाद उनको 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होना पड़ा था।

वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार गजनफर के बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है। अपनी इस चोट के चलते हुए वह कम से कम 4 महीने तक मैदान से बाहर रहने वाले हैं। लेकिन उनके क्रिकेट बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि इस दौरान उनका इलाज जारी रहेगा।
अल्लाह गजनफर का क्रिकेट करियर :-
अल्लाह गजनफर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के एक ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह अपनी कैरम बॉल से सभी विपक्षी बल्लेबाजों को चकमा देने की क्षमता भी रखते है। अपनी टीम के लिए उन्होंने अभी तक कुल 11 वनडे मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 11 पारियों में 13.57 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 21 विकेट लिए हैं।

इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट भी 4.05 की रही है। इसके अलावा उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। जबकि टी-20 क्रिकेट में उन्होंने अभी तक 19 मैच खेले हैं। इनमें खेलते हुए उन्होंने 13.50 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 30 विकेट भी लिए हैं।
पिछले आईपीएल सीजन में नहीं खेल पाए थे मुजीब :-
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने साल 2018 के सीजन में पंजाब किंग्स की टीम के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। लेकिन पिछले साल उनको कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेलना था। उस समय वह चोटिल हो गए।

इसके बाद उनको इस पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा था। इस बीच सबसे दिलचस्प बात यह है कि साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उनकी जगह पर अल्लाह गजनफर को ही अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं अभी तक मुजीब ने कुल 19 आईपीएल मैच खेले हैं। इनमें खेलते हुए उन्होंने 19 विकेट हासिल किए हैं।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीदार :-

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। इस बार उनको सभी टीमों ने नजरअंदाज किया था। लेकिन अब मुंबई की टीम ने अपने खिलाड़ी गजनफर के चोटिल हो जाने के बाद मुजीब उर रहमान को 2 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।