Rajasthan Royals Full Schedule in IPL 2025: इस समय आगामी आईपीएल 2025 सीजन के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अपने कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी में 23 मार्च को अपना पहला आईपीएल मैच खेलने वाली है। उनका पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम से होने वाला है। इस सीजन की शुरुआत होने में अब लगभग एक महीना बचा है।

इस बार आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। वहीं इससे पहले अब इसके पूरे शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है। सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच खेला जाने वाला है। जबकि राजस्थान रॉयल्स इस बार अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेलने वाली है। क्यूंकि हैदराबाद की टीम ने पिछले आईपीएल सीजन के क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को हराया था।
पहले मैच में SRH से मैच खेलेगी RR की टीम :-
आगामी आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलने वाली है। इन दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाने वाला है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में जीत हासिल करके पिछले सीजन में हैदराबाद से मिली अपनी हार का बदला भी लेना चाहेगी। वहीं इस बार भी राजस्थान की टीम पहले 2 मैच अपने दूसरे नए होम ग्राउंड गुवाहटी में खेलने वाली है। इसके बाकी के बचे 5 मैच वह अपने होम ग्राउंड जयपुर में ही खेलने वाली है। इसके अलावा, 2025 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना अंतिम लीग मैच 16 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने वाली है।
संजू सैमसन की कप्तानी में शानदार रहा है राजस्थान का प्रदर्शन :-
IPL 2025 के सीजन में एकबार फिर से संजू सैमसन ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देने वाले हैं। वहीं उनकी कप्तानी में पिछले सीजन में इस टीम ने क्वालीफायर 2 तक का सफर तय किया था।

इससे पहले साल 2022 के आईपीएल में खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। राजस्थान की टीम को तब गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह से उस समय वह अपना दूसरा खिताब जीतने से भी चूक गई थी। लेकिन इस बार सभी फैंस को उनसे पूरी उम्मीद है कि सैमसन राजस्थान को यह खिताब जीताकर उनका 17 साल का सपना पूरा कर देंगे।
IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का फुल शेड्यूल :-
23 मार्च, राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद
26 मार्च, राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, गुवाहटी
30 मार्च, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, गुवाहटी
5 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, मुल्लनपुर
9 अप्रैल. राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद
13 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जयपुर
16 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली
19 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर
24 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु
28 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर
1 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, जयपुर
4 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता
12 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई
16 मई, राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, जयपुर
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।