Champions Trophy 2025: चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में बस दो दिन का समय बचा हुआ है और दुनिया भर के सभी क्रिकेट फैंस इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. इस बार चैंपियन्स ट्रॉफ़ी का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में किया जा रहा है जिसमें भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे.
19 फरवरी से शुरू होकर 9 तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में कुल 8 टीमें खिताबी जीत के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 5 खिलाडियों के बारे में बताएंगे जो साल 2013 के चैंपियन्स ट्रॉफ़ी टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं और इस बार के टूर्नामेंट में भी वह टीम का हिस्सा होंगे.
ऐसे 8 खिलाड़ी जो चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 2013 में रहे थे टीम का हिस्सा | 8 Players Who Were Part of the Team in Champions Trophy 2013
1. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 2013 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में टीम की कमान भी इसी टूर्नामेंट में सौंपी गई थी. 2013 के टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने 5 मुकाबले खेलते हुए 35 की औसत से 177 रन बनाए थे.
2. विराट कोहली

टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले दिग्गज खिलाडी विराट कोहली भी 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. उनके बल्ले से इस दौरान 5 मैचों में 176 रन निकले थे. बता दें कि, भारत की तरफ से चैंपियन्स ट्रॉफ़ी फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी रहे थे. इस दौरान उनके बाले से कुल 43 रन निकले थे.
3. जोस बटलर

इंग्लैंड टीम के वर्तमान कप्तान जोस बटलर भी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 2013 में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 5 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उनके बल्ले से कुल 15 रन ही निकले थे. जिसमें वह दो बार शून्य पर आउट हुए थे.
4. डेविड मिलर

साउथ अफ्रीका टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर भी साल 2013 केचैंपियन्स ट्रॉफ़ी में अफ़्रीकी टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होइने अपमनी टीम के लिए कुल 113 रन बनाये थे. साल 2025 के टूर्नामेंट में उन पर साउथ अफ्रीका टीम की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.
5. ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए एक मात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 मुकाबले खेलते हुए 61 रन बनाये थे.
6. केन विलियम्सन

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाडी केन विलियम्सन भी साल 2013 चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस दैरान 50 की औसत से 3 मैचों में 101 रन बनाये थे. इस अनुभवी बल्लेबाज का इस सीजन में न्यूजीलैंड के लिए रहना टीम को मजबूत बनाएगा.
7. जो रूट

इंग्लैंड टीम के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट भी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 2013 में इंग्लिश टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 5 मैचों में 34 की औसत से 173 रन बनाये थे. इंग्लैंड की टीम उस सीजन में फाइनल में भी पहुंची थी जिसमें जो रूट का अहम भूमिका रही थी. बता दें कि, वह पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठवें स्थान पर रहे थे.
8. रविन्द्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा भी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 2013 टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 12 खिलाडियों का शिकार किया था. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/36 था.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।