IPL 2025, DC vs RR: आईपीएल 2025 में आज 16 अप्रैल को 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है। इस समय अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। जबकि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी 8वें पायदान पर है। इन दोनों टीमों के बीच आज यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए इस मैच से पहले दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहा है वो भी जान लेते हैं।
दोनों के बीच लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला :-
आईपीएल में खेलते हुए इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला अभी तक लगभग बराबरी का रहा है। क्यूंकि आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 29 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को इनमें से 15 मैचों में जीत मिली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इनमें से 14 मैचों में जीत मिली है।

वहीं पिछले आईपीएल में इन दोनों के बीच 2 मैच खेले गए थे। तब इन दोनों ने एक-एक मैच जीता था। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम का दिल्ली के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 222 रन का रहा है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान की टीम के खिलाफ अपना न्यूनतम स्कोर 60 रन बनाया है।
DC के इन खिलाड़ियों पर रहेगी आज नजर :-
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने राजस्थान की टीम के खिलाफ खेले 16 मैचों में 50.93 की बल्लेबाजी औसत और 132.53 की स्ट्राइक रेट से 713 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 7 अर्धशतक भी आए हैं।

जबकि उनके अन्य बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने भी राजस्थान के खिलाफ खेली 17 पारियों में 32.35 की बल्लेबाजी औसत और 131.58 की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं। वहीं इस टीम की गेंदबाजी में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने RR के खिलाफ खेलते हुए 7.27 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं।
RR के इन खिलाड़ियों पर रहेगी आज नजर :-
राजस्थान रॉयल्स टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ खेले 6 मैचों में 21.17 की बल्लेबाजी औसत और 128.28 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं। वहीं आज वह एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

जबकि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने भी दिल्ली के खिलाफ खेली 16 पारियों में 2 अर्धशतक की बदौलत 387 रन बनाए हैं। वहीं इस टीम की गेंदबाजी में उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दिल्ली के खिलाफ 15.00 की औसत के साथ 7 विकेट लिए हैं।
इस स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक कुल 83 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 36 में जीत मिली है, जबकि इस दौरान उनको 45 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैदान पर दिल्ली की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन का रहा है।

जबकि दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैदान पर अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं। इनमें से उनको 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि 7 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैदान पर राजस्थान की टीम का सर्वोच्च स्कोर 220 रन का रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।