IPL 2025, DC vs RR: आईपीएल 2025 में आज 16 अप्रैल को 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है। इस समय अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। जबकि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी 8वें पायदान पर है। इन दोनों टीमों के बीच आज यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए इस मैच से पहले यहां की पिच रिपोर्ट और अन्य जरुरी बातों को जान लेते है।
कैसी रहने वाली है आज यहां की पिच :-
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। क्यूंकि इस मैदान की आउटफील्ड काफी तेज है और बाउंड्री भी काफी छोटी है। जिसके चलते हुए सभी बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हैं। वहीं इस मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है।

तभी तो उनको यहां पर विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। जबकि इस मैदान की पिच पर स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। वहीं उनका रिकॉर्ड भी यहां पर अच्छा है। इसके अलावा इस मैदान की पिच को काली मिटटी से बनाया गया है। यहां की पिच काफी कठोर और सपाट है।
कैसा रहने वाला है आज मौसम :-
भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार आज 16 अप्रैल को दिल्ली में काफी अच्छी गर्मी रहने वाली है। वहीं आज यहां पर दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। आज यहां पर मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा। वहीं आज यहां पर बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।
आईपीएल में अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े :-
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के कुल 90 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 43 में जीत मिली है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 46 मैचों में जीत हासिल हुई है।

इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन का है। जबकि यहां पर टीम का उच्चतम स्कोर SRH (266/7 बनाम DC, 2024) और न्यूनतम DC (83, बनाम CSK, 2013) के नाम दर्ज है। वहीं यहां पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी क्रिस गेल (128 बनाम DC, 2012) ने खेली थी।
इस स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक कुल 83 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 36 में जीत मिली है, जबकि इस दौरान उनको 45 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैदान पर दिल्ली की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन का रहा है।

जबकि दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैदान पर अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं। इनमें से उनको 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि 7 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैदान पर राजस्थान की टीम का सर्वोच्च स्कोर 220 रन का रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।