Top 5 lowest totals in IPL: आईपीएल जैसी लीग में जहाँ 200+ स्कोर बनाना आम बात है, वहीं कुछ मैच ऐसे होते हैं जो क्रिकेट का असली थ्रिल दिखाते हैं,जब टीम कम स्कोर पर भी जीत के लिए लड़ जाती है। ऐसे ही पलों की याद दिलाई पंजाब किंग्स ने 15 अप्रैल की रात, जब उन्होंने सिर्फ 111 रन बचाकर KKR को 16 रन से हराया। इसी कड़ी में आइए नजर डालते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे कम टोटल डिफेंड करने वाली टॉप 5 टीमों पर।

5) 119/8 – सनराइजर्स हैदराबाद vs पुणे वॉरियर्स इंडिया (2013)
17 अप्रैल 2013 को पुणे में खेले गए मुकाबले में SRH ने 119 रन डिफेंड करते हुए PWI को 11 रन से हराया। शुरुआत में पुणे का स्कोर 38/0 था, लेकिन फिर SRH की बॉलिंग यूनिट ने ताबड़तोड़ वापसी की। हैदराबाद के लिए सबसे किफायती अमित मिश्रा रहे, जिन्होंने 4 विकेट, जिसमें 19वें ओवर में हैट्रिक शामिल थी।
उनके आलावा थिसारा परेरा (3/20) ने भी आक्रमण में साथ दिया और पुणे की टीम 108 रन पर ऑलआउट हो गई। SRH की ये जीत IPL इतिहास की सबसे यादगार लो स्कोर डिफेंस में से एक बन गई।
4. 116/9 – चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स XI पंजाब (2009)
IPL 2009 के 54वें मुकाबले में CSK ने अपने गेंदबाज़ों के दम पर पंजाब को 116 के स्कोर पर भी हराया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को सिर्फ 92/8 पर रोककर 24 रन से जीत दर्ज की। मुथैया मुरलीधरन की फिरकी का जादू ऐसा चला कि 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट चटका डाले।
अन्य गेंदबाजों में अश्विन (2/13), रैना (2/17), और थिलन थुशारा (2/28) ने मिलकर पंजाब की बैटिंग को जकड़ लिया। पूरे मैच में पंजाब एक बार भी गेम में वापस आता नहीं दिखा और CSK ने अपने टोटल को पूरी तरह डिफेंड कर लिया।
3) 118/10 – सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस (2018)
24 अप्रैल 2018 को वानखेड़े के मैदान पर SRH ने गेंदबाज़ी का मास्टरक्लास दिखाया। खुद 118 पर ऑलआउट होने के बाद उन्होंने MI को सिर्फ 87 रन पर समेट दिया और 31 रन से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से राशिद खान ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं सिद्धार्थ कौल ने 3 विकेट चटकाकर मुंबई को झटका दिया।
बेसिल थम्पी की स्पेल (2/4) भी यादगार रही। बाकी बॉलर्स में संदीप शर्मा, नबी और शाकिब ने भी मिलकर MI की बैटिंग लाइन-अप को ढहा दिया।
2. 119/8 – किंग्स इलेवन पंजाब vs मुंबई इंडियंस (2009)
IPL 2009 में किंग्समेड, डरबन में खेले गए इस लो-स्कोर मैच में पंजाब ने सिर्फ 119/8 रन बनाकर भी मुंबई को हरा दिया।
कुमार संगकारा की 45 रन की टिकाऊ पारी के बाद गेंदबाजी में इरफान पठान और युसुफ अब्दुल्ला ने 2-2 विकेट झटककर मुंबई को शुरुआत में ही धक्का दिया।
मुंबई की हालत खराब हो गई थी और एक समय टीम का स्कोर 12/3 तक गिर चुके थे। हालांकि, JP डुमिनी ने जरूर 59 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे, लेकिन पंजाब ने जबरदस्त दबाव में जीत निकाल ली और इस मुकाबले को सिर्फ 3 रनों से अपने नाम कर लिया।
111/10 – पंजाब किंग्स बनाम केकेआर (2025)
15 अप्रैल 2025 को मुल्लापुर के मैदान पर पंजाब ने इतिहास रच दिया। सिर्फ 111 रन का मामूली स्कोर बना पाने के बावजूद उन्होंने KKR को 95 रन पर समेटकर 16 रन से शानदार जीत दर्ज की। मैच में हीरो रहे युज़वेंद्र चहल, जिन्होंने बीच के ओवरों में आग बरसाई और 4 विकेट झटक डाले।
मार्को यान्सेन की घातक स्पेल (3/17) में रसेल का विकेट भी शामिल था, जिसने कोलकाता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपने हिस्से का काम बखूबी निभाया। ये मैच IPL इतिहास का सबसे कम टोटल डिफेंड करने वाला मुकाबला बन गया और पंजाब किंग्स का नाम सुनहरे अक्षरों में लिख गया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।