IPL 2025, DC vs RR: आईपीएल 2025 में आज 16 अप्रैल को 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है। इस समय अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। जबकि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी 8वें पायदान पर है। इन दोनों टीमों के बीच आज यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें भी जान लेते हैं।
दोनों के बीच लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला :-
आईपीएल में खेलते हुए इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला अभी तक लगभग बराबरी का रहा है। क्यूंकि आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 29 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को इनमें से 15 मैचों में जीत मिली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इनमें से 14 मैचों में जीत मिली है।

वहीं पिछले आईपीएल में इन दोनों के बीच 2 मैच खेले गए थे। तब इन दोनों ने एक-एक मैच जीता था। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम का दिल्ली के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 222 रन का रहा है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान की टीम के खिलाफ अपना न्यूनतम स्कोर 60 रन बनाया है।
आज ऐसी हो सकती है DC की टीम :-
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ हार मिली थी। लेकिन उस मैच में दिल्ली की टीम के लिए उनके बल्लेबाज करुण नायर ने 89 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इस मैच में वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलने उतरे थे। लेकिन आज उनको सीधे ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

DC की संभावित एकादश : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।
ये हो सकते हैं आज DC के इम्पेक्ट प्लेयर :- समीर रिजवी मुकेश कुमार, डोनावन फरेरा, दर्शन नालकंडे और दुष्मंथा चमीरा।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है आज RR की टीम :-
राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी अपने पिछले मैच में RCB के खिलाफ हार मिली थी। उस मैच में उनके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाया था। तभी तो आज एक बार फिर से उनपर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। वहीं आज तेज गेंदबाजी का कार्यभार संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर पर रहने वाला है।

RR की संभावित एकादश: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।
ये हो सकते हैं आज RR के इम्पेक्ट प्लेयर :- शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी और आकाश मधवाल।
इन खिलाड़ियों पर रहने वाली है आज नजर :-
आईपीएल 2025 में अभी तक केएल राहुल ने 4 पारियों में खेलते हुए 66.66 की बल्लेबाजी औसत और 163.93 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अभी तक राजस्थान की टीम के खिलाफ 50.93 की बल्लेबाजी औसत से 16 पारियों में 713 रन बनाए हैं।

जबकि आईपीएल 2025 के सीजन में खेलते हुए कुलदीप शर्मा ने 5 मैचों में 11.20 की गेंदबाजी औसत के साथ 10 विकेट लिए हैं। वहीं राजस्थान के स्पिन गेंदबाज हसरंगा ने भी इस मौजूदा सीजन में 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : केएल राहुल (उपकप्तान), संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल।
बल्लेबाज : यशस्वी जायसवाल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और करुण नायर।
ऑलराउंडर : रियान पराग और अक्षर पटेल।
गेंदबाज : मिचेल स्टार्क और जोफ्रा आर्चर।
आईपीएल 2025 में आज 16 अप्रैल को RR और DC के बीच होने वाला यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आज इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।