IPL 2025 को शुरू हुए अब 15 दिन बीत चुके हैं, और मैदान पर रनों और विकेटों की बारिश के बीच कुछ ऐसे नाम भी हैं जो अब तक सिर्फ नाम के भरोसे टिके हुए हैं। ये कोई छोटे-मोटे खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि टीम इंडिया के इंटरनेशनल टी20 स्टार्स हैं, जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 में फैंस को निराश किया है। इसी कड़ी में आइए नजर डालते हैं उन 5 भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ियों पर, जो IPL 2025 में अब तक सिर्फ निराशा परोस रहे हैं।

1. रवि बिश्नोई
टीम इंडिया के लिए 42 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले रवि बिश्नोई, आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन एकदम फीका रहा है। उन्होंने अब तक 4 मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं और इनकी इकानॉमी देखोगे तो आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। उन्होंने इस सीजन 12 के करीब की इकानॉमी से रन लुटाए हैं।
2. हर्षित राणा
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हर्षित राणा ने इस सीजन में 4 मैचों में सिर्फ 3 विकेट निकाले हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.25 का रहा है, मतलब हर ओवर में लगभग एक चौका या छक्का फिक्स है। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले मुकाबलों में राणा कैसा प्रदर्शन करते हैं।
3. शिवम दुबे
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हीरो शिवम दुबे, जो भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में जान फूंक देते हैं IPL 2025 में कहीं गुम हो गए हैं। अब तक 4 मैचों में उन्होंने सिर्फ 64 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 16 का और स्ट्राइक रेट 136 का रहा है।
4. अभिषेक शर्मा
पिछले सीजन के छक्कों के बादशाह अभिषेक शर्मा इस बार पूरी तरह शांत हैं। आईपीएल 2025 वह अब तक 5 मैच खेल चुके हैं लेकिन उनके बल्ले से अभी तक एक भी छक्का नहीं आया है। टीम इंडिया में ओपनर की जगह पक्की करने वाले अभिषेक से ऐसी परफॉर्मेंस की उम्मीद किसी ने नहीं की थी।
5. तिलक वर्मा
टीम इंडिया के लिए पिछले साल लगातार 2 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकने वाले तिलक वर्मा आईपीएल 2025 के 4 मैचों में अब तक 113 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए हैं। पिछले मैच में तो उन्होंने इतनी धीमी पारी खेली कि, उन्हे टीम ने रिटायर कर दिया, यानी टीम को खुद उन पर भरोसा नहीं रहा।
जहां एक तरफ विदेशी प्लेयर्स और कुछ यंग इंडियन टैलेंट छा रहे हैं, वहीं ये इंटरनेशनल खिलाड़ी अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। अगर इन्हें टीम इंडिया की जर्सी दोबारा पहननी है, तो IPL में जलवा दिखाना ही पड़ेगा, वरना अगला मौका कोई और ले जाएगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।