Virat Kohli’s Player of the Match Awards in IPL: विराट कोहली को IPL का सबसे सफल और चर्चित बल्लेबाज माना जाता है। वह मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन से कई मुकाबलों में अकेले मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में अब तक 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है और यह आँकड़ा उनकी निरंतरता और प्रभाव को दर्शाता है।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि विराट कोहली ने किन-किन विरोधी टीमों के खिलाफ यह अवॉर्ड्स जीते और किन टीमों के खिलाफ वो अब तक एक बार भी यह सम्मान नहीं पा सके।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच
कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 मैचों में खेलते हुए 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। दिल्ली के खिलाफ उनका बल्ला हमेशा शानदार चला है और कई बार उन्होंने इस टीम के खिलाफ अकेले दम पर मुकाबला जीता है।
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के खिलाफ भी जबरदस्त रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने तीन-तीन बार यह अवॉर्ड जीता है। SRH के खिलाफ उन्होंने 23 मैचों में तीन बार यह सम्मान प्राप्त किया है, जबकि पंजाब के खिलाफ 32 मैचों में तीन बार उन्हें यह पुरस्कार मिला।
चेन्नई और कोलकाता के खिलाफ दो-दो बार
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली ने दो-दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। हालांकि, इन दोनों ही टीमों के खिलाफ उन्होंने 34 और 35 मैच खेले हैं, इसलिए तुलना में यह संख्या थोड़ी कम लग सकती है, लेकिन इन टीमों के खिलाफ भी उनकी अहम पारियां यादगार रही हैं।
कुछ विशेष मुकाबले भी रहे शानदार
कोहली ने गुजरात टाइटंस (6 मैच), गुजरात लायंस (5 मैच), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (4 मैच) और पुणे वॉरियर्स इंडिया (5 मैच) के खिलाफ भी एक-एक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है। ये टीमें IPL में थोड़े समय के लिए रहीं, लेकिन कोहली ने उनके खिलाफ भी प्रभावशाली पारियां खेलीं।
किन टीमों के खिलाफ नहीं मिला अब तक एक भी अवॉर्ड?
कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिनके खिलाफ कोहली ने अब तक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब नहीं जीता है। इसमें शामिल हैं:
- मुंबई इंडियंस (34 मैच)
- राजस्थान रॉयल्स (31 मैच)
- डेक्कन चार्जर्स (11 मैच)
- लखनऊ सुपर जायंट्स (5 मैच)
- कोच्चि टस्कर्स केरल (2 मैच)
खासकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोहली ने अब तक 33 मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें कभी प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुना गया। इससे यह समझा जा सकता है कि इन मुकाबलों में या तो टीम हार गई या किसी और खिलाड़ी का प्रदर्शन ज्यादा असरदार रहा।
विराट कोहली के प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड्स (टीम के अनुसार):
- दिल्ली कैपिटल्स – 4 बार (29 मैच)
- सनराइजर्स हैदराबाद – 3 बार (23 मैच)
- पंजाब किंग्स – 3 बार (32 मैच)
- चेन्नई सुपर किंग्स – 2 बार (34 मैच)
- कोलकाता नाइट राइडर्स – 2 बार (35 मैच)
- गुजरात टाइटंस – 1 बार (6 मैच)
- गुजरात लायंस – 1 बार (5 मैच)
- राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स – 1 बार (4 मैच)
- पुणे वॉरियर्स इंडिया – 1 बार (5 मैच)
- मुंबई इंडियंस – 0 बार (34 मैच)
- राजस्थान रॉयल्स – 0 बार (31 मैच)
- डेक्कन चार्जर्स – 0 बार (11 मैच)
- लखनऊ सुपर जायंट्स – 0 बार (5 मैच)
- कोच्चि टस्कर्स केरल – 0 बार (2 मैच)
(नोट: ये आँकड़े IPL 2025 में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए MI vs RCB मुकाबले के समाप्त होने तक अपडेटेड हैं।)
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।