IPL 2025, DC vs PBKS: आईपीएल 2025 में आज 24 मई को 66 वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच खेला जाने वाला है। इस आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की टीम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कुल 8 मैच जीत चुकी है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने कप्तान अक्षर पटेल की अगुआई में 6 मैच जीत चुकी हैं। तभी तो आज के इस मैच को जीतकर पंजाब किंग्स की टीम अपनी स्थिति को और भी बेहतर करना चाहेगी। वहीं इन दोनों के बीच आज यह मैच जयपूर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए मैच से पहले इन दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन वो भी जाने लेते हैं।
लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला :-
आईपीएल के इतिहास में अभी तक DC और PBKS के बीच कुल 34 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए पंजबा किंग्स को 17 में जीत मिली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इनमें से 16 में जीत मिली है। इस बीच उनका एक मैच यहां पर बेनतीजा भी रहा है।

आईपीएल 2025 के सीजन में इन दोनों टीमों के बीच आज दूसरा मैच खेला जाएगा। इन दोनों का पहला मैच भारत-पाकिस्तान तनाव और ड्रोन हमले के कारण रद्द कर दिया गया था। पिछले आईपीएल सीजन 2024 में इन दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था। तब उसको पंजाब किंग्स की टीम ने 4 विकेट से जीता था।
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर दोनों टीमों के आंकड़े :-
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अभी तक पंजाब किंग्स की टीम ने कुल 7 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 2 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर खेलते हुए पंजाब किंग्स का सर्वोच्च स्कोर 219/5 रन रहा है।

वहीं दूसरी तरफ इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी 7 ही मैच खेले हैं। इनमें खेलते हुए उनको भी 2 में जीत और 5 में हार मिली है। यहां पर दिल्ली की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रन है। इसके अलावा यह मैदान RR का घरेलू मैदान है। लेकिन आईपीएल 2025 के दूसरे शेड्यूल में यह मुकाबला इस स्टेडियम में कराया जा रहा है।
PBKS vs DC की संभावित प्लेइंग इलेवन :-
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन :- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहला वढेरा, हरप्रीत बरार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन :- अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, फॉफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल/समीर रिजवी, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा, मुकेश कुमार और टी नटराजन
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।