IPL 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। क्रिकेट का सबसे बड़ा फेस्टिवल 22 मार्च से धमाल मचाने के लिए तैयार है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे फ्रेंचाइज़ियों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कप्तान भी तय हो चुके हैं, और अब सबकी नज़रें उस टीम पर होंगी जो इस साल ट्रॉफी उठाएगी। आइए जानते हैं आईपीएल के 18वें सीजन के लिए पूरे टीम के कप्तानों की लिस्ट।
KKR को मिला नया कप्तान

श्रेयस अय्यर के पंजाब किंग्स से जुड़ने के बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स को एक नए लीडर की तलाश थी। वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे में से किसी एक को यह जिम्मेदारी मिलनी थी, और आखिरकार यह मौका रहाणे के हाथ लगा। अब KKR उनके नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी।
IPL 2025 में किस टीम की कमान किसके हाथ?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) रजत पाटीदार
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ऋतुराज गायकवाड़
मुंबई इंडियंस (MI) हार्दिक पंड्या
गुजरात टाइटंस (GT) शुभमन गिल
पंजाब किंग्स (PBKS) श्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्स (RR) संजू सैमसन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अजिंक्य रहाणे
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पैट कमिंस
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स (DC) TBA (अभी तय नहीं)
कौन लाएगा इस बार की ट्रॉफी?

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि IPL 2025 में कौन सी टीम बाज़ी मारेगी। हार्दिक पंड्या फिर से मुंबई इंडियंस को लीड करेंगे, तो वहीं श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के नए कप्तान के रूप में दिखेंगे। शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में गुजरात और चेन्नई की कमान रहेगी। लखनऊ ने ऋषभ पंत को जिम्मेदारी दी है, और बेंगलुरु की कप्तानी इस बार रजत पाटीदार करेंगे।
IPL के इतिहास में KKR को सौरव गांगुली से लेकर गौतम गंभीर और अब अजिंक्य रहाणे जैसे कई दिग्गज कप्तान मिले हैं, अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या इस बार केकेआर के नए कप्तान अजिंक्य रहाने KKR को तीसरी ट्रॉफी दिला पाएंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।