IPL 2025, GT vs MI: आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 160/6 ही बना सकी। GT की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज प्रसिध कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
साई सुदर्शन और जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज अपनाया। कप्तान शुभमन गिल (38 रन, 27 गेंद) और साई सुदर्शन (63 रन, 41 गेंद) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
जोस बटलर ने 24 गेंदों में 39 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। अंतिम ओवरों में शाहरुख खान (9), शेरफेन रदरफोर्ड (18) और राशिद खान (6) ने कुछ उपयोगी रन जोड़े।
मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पंड्या ने सबसे प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और मुजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट झटके, लेकिन गुजरात ने 196 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
मुंबई इंडियंस की पारी पर एक नजर

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (8) और रयान रिकेलटन (6) को आउट कर मुंबई को दो बड़े झटके दिए।
सूर्यकुमार यादव (48 रन, 28 गेंद) ने एक छोर संभालते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और तिलक वर्मा (39 रन, 36 गेंद) के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की।
हालांकि, 16वें ओवर में हार्दिक पंड्या (11 रन, 17 गेंद) का विकेट गिरने के बाद मुंबई की रनगति धीमी हो गई। अंतिम ओवरों में नमन धीर (18) और मिचेल सेंटनर (18) ने कुछ प्रयास किए, लेकिन मुंबई 160/6 के स्कोर तक ही पहुंच सकी।
प्रसिध कृष्णा ने की घातक गेंदबाजी
गुजरात के लिए प्रसिध कृष्णा सबसे घातक गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। सिराज ने भी 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए।
GT के लिए बड़ी जीत, MI के लिए चिंता की बात
गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने इरादे साफ कर दिए हैं। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस को अब अपनी कमजोरियों पर काम करना होगा, खासकर बैटिंग लाइनअप को मजबूत करना होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।