Hardik Pandya and Sai Kishore Engage in Heated On-Field Spat: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मंच खिलाड़ियों के भीतर की गहरी भावनाओं को उजागर करने के लिए जाना जाता है। ऐसा ही एक हाई-वोल्टेज ड्रामा मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला, जब हार्दिक पांड्या और साई किशोर के बीच तीखी बहस हो गई। यह IPL 2025 का अब तक का सबसे बड़ा ऑन-फील्ड विवाद माना जा रहा है।
गुजरात ने दिया था 196 रनों का लक्ष्य
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत लड़खड़ाती दिखी, लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभालते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया।
हार्दिक पांड्या और साई किशोर के बीच गरमागरमी
मैच के मध्य ओवरों में जब मुंबई इंडियंस कुछ अहम विकेट गंवा चुकी थी, तब कप्तान हार्दिक पांड्या पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी आ गई। इसी दौरान गुजरात टाइटंस के युवा स्पिनर आर साई किशोर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पांड्या ने ज्यादा सतर्कता बरती और कई गेंदों को डिफेंड किया।
लेकिन इसी बीच एक गेंद पर जब साई किशोर गेंद उठाने गए, तब हार्दिक पांड्या उन्हें कुछ कहते हुए नजर आए। कथित तौर पर हार्दिक ने अपशब्द कहे, जिसे सुनकर साई किशोर ने भी आक्रामक रवैया अपना लिया।
गुजरात के युवा गेंदबाज बिल्कुल शांत बने रहे और हार्दिक को नजरों में आंखें डालकर जवाब दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या भी उनके करीब आ गए और दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ देर तक तीखी बहस होती रही।
यहाँ देखें वीडियो:
GAME 🔛
Hardik Pandya ⚔ Sai Kishore – teammates then, rivals now! 👀🔥
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/VU1zRx9cWp #IPLonJioStar 👉 #GTvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, & JioHotstar pic.twitter.com/2p1SMHQdqc
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2025
मैदान पर भिड़ंत से IPL में बढ़ा रोमांच
इस घटना ने ना सिर्फ मैच को गर्मा दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैंस इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस जहां साई किशोर के आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि हार्दिक पांड्या को IPL जैसे बड़े मंच पर अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखना चाहिए।
अभी तक इस मामले में बीसीसीआई (BCCI) या IPL गवर्निंग काउंसिल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस विवाद के बाद हार्दिक पांड्या और साई किशोर पर किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।