Karnataka Police Uses Viral Kohli-Jadeja IPL 2025 Banter to Spread Awareness: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान खिलाड़ियों की मैदान पर मस्ती और मज़ाक अक्सर सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार कर्नाटक पुलिस ने एक अनोखे अंदाज़ में इसे जागरूकता का ज़रिया बना लिया। हुबली पुलिस ने विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की IPL 2025 के CSK vs RCB मैच में हुए मज़ाकिया बहस को एक अहम संदेश देने के लिए इस्तेमाल किया।
112 हेल्पलाइन को लेकर पुलिस का अनोखा मैसेज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच एक मज़ाकिया बहस देखने को मिली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस मौके का फायदा उठाते हुए हुबली पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इसे ‘छेड़छाड़’ से जोड़कर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया।
इस संदेश में पुलिस ने कोहली और जडेजा की बहस को मज़ाकिया तरीके से जोड़ते हुए कहा कि छेड़छाड़ एक अपराध है, जिस पर दोनों क्रिकेटर जवाब देते हैं कि यह सिर्फ एक ‘स्वस्थ बहस’ था। इसके बाद पुलिस नागरिकों को यह याद दिलाती है कि अगर वे किसी तरह की छेड़छाड़ या उत्पीड़न देखते हैं तो 112 नंबर डायल करें या नज़दीकी पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट करें।
हुबली पुलिस ने पोस्ट में लिखा:
पुलिस ने पोस्ट में लिखा:
“पुलिस: छेड़छाड़ एक अपराध है।
विराट और जडेजा: छेड़छाड़ नहीं सर… यह एक स्वस्थ बहस है।
पुलिस: ठीक है… अगर आप किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होते देखें, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें या तुरंत सहायता के लिए 112 डायल करें।”
सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया
हुबली पुलिस का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और लोगों ने उनकी इस क्रिएटिविटी की जमकर सराहना की। कई यूजर्स ने पुलिस की सोशल मीडिया रणनीति की तारीफ करते हुए लिखा कि इस तरह के अनोखे अभियानों से आम लोगों तक ज़रूरी संदेश जल्दी पहुंचता है।
AI की मदद से पुलिस ने दिखाई अपनी तेज़ी
सिर्फ जागरूकता संदेश ही नहीं, हुबली पुलिस ने हाल ही में AI तकनीक का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने एलन मस्क के चैटबॉट ग्रोक (Grok) की मदद से अपने इमरजेंसी रिस्पॉन्स टाइम का डेटा निकाला। ग्रोक ने जवाब दिया कि “हुबली-धारवाड़ में ERSS 112 का औसत रिस्पॉन्स टाइम 5 मिनट 20 सेकंड है, जो इसे कर्नाटक में सबसे तेज़ बनाता है।” पुलिस विभाग ने इस डेटा को साझा करते हुए नागरिकों को भरोसा दिलाया कि आपात स्थिति में 112 पर कॉल करने से उन्हें तेज़ी से मदद मिलेगी।
पब्लिक से 112 हेल्पलाइन का सही इस्तेमाल करने की अपील
कर्नाटक पुलिस, खासकर बेंगलुरु और अन्य शहरों में, लगातार जनता को यह समझाने की कोशिश कर रही है कि कोई भी आपात स्थिति हो तो खुद सुलझाने की कोशिश करने के बजाय तुरंत 112 नंबर पर कॉल करें। चाहे रोड रेज, उत्पीड़न या अन्य कोई अपराध हो, इस हेल्पलाइन से तुरंत सहायता मिलती है और पुलिस तत्काल कार्रवाई कर सकती है।
IPL 2025 के इस छोटे से मज़ाक को हुबली पुलिस ने जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मज़ेदार और असरदार संदेश में बदल दिया। उनकी यह पहल ना सिर्फ लोगों को एंटरटेन कर रही है, बल्कि उन्हें 112 हेल्पलाइन की उपयोगिता और पुलिस की तत्परता के बारे में भी जागरूक कर रही है। ऐसे इनोवेटिव कैंपेन आगे भी देखने को मिल सकते हैं, जो क्रिकेट और सामाजिक सुरक्षा को जोड़ते हुए संदेश देते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।