IPL History: आईपीएल के स्वर्णिम इतिहास में अभी तक काफी बल्लेबाजों ने एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं। इसके चलते हुए भारत की इस प्रतिष्ठित टी-20 लीग में काफी सारे विदेशी खिलाड़ी भी हमें खेलते हुए दिखाई देते हैं। इसमें खेलते हुए ये सभी खिलाड़ी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं। वहीं इस दौरान आज हम उन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में 400 से अधिक की स्ट्राइक रेट (कम से कम 25 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में) से अपनी पारी खेली हैं।
1. क्रिस मॉरिस :-
साल 2017 के आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब यह दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेलते हुए उनके बल्लेबाज क्रिस मॉरिस ने पुणे सुपर जायंट्स की टीम के खिलाफ केवल 9 गेंदों पर 422.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 38 रन बना दिए थे।

तब इस पारी में हमें उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले थे। उस समय उनकी इस विस्फोटक पारी की मदद से ही दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इसके जवाब में पुणे की टीम केवल 108 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी।
2. शशांक सिंह :-
साल 2022 के आईपीएल सीजन में शशांक सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ केवल 6 गेंदों पर 416.66 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 25 रन बनाए थे। उस समय शशांक अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे।

इस मैच में हमें शशांक सिंह के बल्ले से 1 चौका और 3 छक्के भी देखने को मिले थे। तब शशांक की इस विस्फोटक पारी के चलते ही SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इसके जवाब में GT की टीम ने अपने 5 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
3. रमनदीप सिंह :-
साल 2024 के आईपीएल सीजन में रमनदीप सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से खेले थे। इस मैच में खेलते हुए उन्होंने केकेआर के लिए LSG के खिलाफ केवल 6 गेंदों पर नाबाद 25 रन बना दिए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 416.66 की रही थी।

इस मैच में हमें उनके बल्ले से 1 चौका और 3 छक्के भी देखने को मिले थे। तब इस मैच में उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के चलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 235 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। वहीं इन रनों के जवाब में LSG की टीम तब केवल 137 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी।
4. एल्बी मोर्कल :-
साल 2012 के आईपीएल सीजन में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल CSK की टीम की तरफ से खेले थे। तब उन्होंने इस सीजन में CSK के लिए एक मैच जिताऊ पारी भी खेली थी। उनकी यह पारी तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ आई थी। इस मैच में उन्होंने केवल 7 गेंदों पर 28 रन बना डाले थे।

इस विस्फोटक पारी में हमें उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले थे। इस मैच में पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम ने कुल 205 रन बनाए थे। उन्होंने CSK को जीत के लिए तब 206 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं इस मैच में बेंगलुरु की टीम आखिरी गेंद पर ही जीती थी। वहीं इससे पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए मोर्कल ने 2 विकेट भी लिए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।