IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी टीम के इंग्लिश खिलाड़ी जैकेब बेथेल इंजर्ड हो गए हैं। अपनी इंजरी के चलते हुए वह इंग्लैंड की टीम के लिए आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देने वाले हैं। वहीं अगर वह आईपीएल (IPL 2025) के समय तक ठीक नहीं हुए तो आरसीबी की टीम उनकी जगह किसको मौका देने वाली है यह एक बड़ा सवाल हो सकता है।

आगामी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से पहले ही अब आरसीबी टीम की मुश्किल बढ़ गई है। क्यूंकि इस बार हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने इंग्लैंड के युवा बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथेल को 2.60 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम के साथ जोड़ा था। इस युवा इंग्लिश बल्लेबाज ने पिछले कुछ असमय में ही टी20 फॉर्मेट के साथ-साथ अन्य प्रारूप में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। तभी तो आगामी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में जैकब बेथेल को आरसीबी के मीडिल ऑर्डर की ताकत माना जा रहा था। वहीं अब उनके इंजर्ड होने के बाद से ही बेथेल के खेलने पर काफी संशय उत्पन्न हो गया है।
चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हुए जैकब बेथेल :-
21 साल के स्टार बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथेल इस समय इंग्लैंड की टी20 और वनडे टीम का हिस्सा भी हैं। लेकिन अब अपनी इंजरी के चलते हुए वह वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं।

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद ही आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन की शुरुआत भी हो जानी है। तभी तो अब ऐसे में उनके आईपीएल खेलन पर भी संशय की स्थिति पैदा हो गई है। इस बार वह आईपीएल खेलेंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
IPL 2025 जैकब बेथेल फिट नहीं हुए तो कैसी होगी आरसीबी की टीम :-
आगामी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के लिए आरसीबी की टीम ने युवा इंग्लिश बल्लेबाज जैकब बेथेल को बड़ी उम्मीद के साथ अपनी टीम के साथ जोड़ा था। इस बार वह आईपीएल 2025 के सीजन से पहले फिट नहीं होते हैं तो यह इस टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। अगर वह तब तक फिट नहीं होते हैं तो उस समय उनके विकल्प के रुप में आरसीबी जिंबाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को मौका दे सकती है।

जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा इस समय टी20 फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। क्यूंकि वह जरुरत पड़ने पर बल्ले के साथ साथ टीम को अपनी गेंदबाजी से भी मैच जीताने की ताकत रखते हैं। अभी हाल ही में समाप्त हुई ILT20 में उन्होंने अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल मैच में 12 गेंद पर 34 रन की तूफानी पारी खेलकर चैंपियन का खिताब दिलाया था।
सिकंदर रजा का आईपीएल करियर :-
जिंबाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को टी20 फॉर्मेट में खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है। इसके अलावा वह आईपीएल में भी पंजाब किंग्स की टीम के लिए 2 सीजन खेल चुके हैं। वहीं इस बार हुए मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे। लेकिन इस समय विदेशी खिलाड़ियों की इंजरी उनके लिए वरदान साबित हो सकती है।

इसके चलते हुए उनको आगामी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में एक बार फिर से खेलने का मौका मिल सकता है। इस समय जिंबाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा 38 साल के हो चुके हैं। उन्होंने अभी तक 102 टी20 मैचों की 97 पारियों में 1 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए कुल 2347 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 79 विकेट भी लिए हैं।

उन्होंने आईपीएल (IPL 2025) में केवल 9 मैच ही खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 1 अर्धशतक लगाते हुए कुल 182 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी लिए हैं। अगर इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में वह आरसीबी के लिए खेलते हैं तो अपने घरेलु मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में वह इस टीम के लिए बड़ा करिश्मा कर सकते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।