IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही होम ग्राउंड एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई की टीम महज़ 103 रन ही बना सकी, जिसे KKR ने सिर्फ 10.1 ओवर में हासिल कर लिया।
CSK की पारी बिखरी, 103 तक सिमटी पूरी टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी CSK की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। ओपनर रचिन रवींद्र (4) और डेवोन कॉनवे (12) जल्दी आउट हो गए। मिडल ऑर्डर में विजय शंकर ने 21 गेंदों में 29 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे 31* रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज़ बुरी तरह फ्लॉप रहे।
KKR के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया। सुनील नराइन ने 4 ओवर में महज़ 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और हरषित राणा ने 2-2 विकेट लिए। CSK की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 103/9 तक पहुंच सकी।
सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले, दोनों से मचाया तूफान, KKR की आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनर सुनील नराइन ने महज़ 18 गेंदों में 44 रन ठोक दिए, जिसमें 5 छक्के शामिल थे। क्विंटन डी कॉक ने 23 रन बनाए, और फिर अजिंक्य रहाणे (20)* व रिंकू सिंह (15)* ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया। KKR ने सिर्फ 10.1 ओवर में 107 रन बनाकर मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
चेन्नई की गेंदबाज़ी इस मैच में पूरी तरह फीकी रही। खलील अहमद, अश्विन और जडेजा जैसे अनुभवी गेंदबाज़ भी KKR के आक्रमण के सामने बेबस दिखे।
KKR ने ली प्वाइंट्स टेबल में छलांग, CSK को बड़ा झटका
इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट की अपनी स्थिति को मज़बूत कर लिया है और प्वाइंट्स टेबल में अहम बढ़त बनाई। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स को घरेलू मैदान पर मिली ये हार उन्हें काफी भारी पड़ सकती है, खासकर जब लीग का मिड सीज़न शुरू हो चुका है।
CSK को अब अपनी रणनीति पर फिर से काम करना होगा, क्योंकि उनके बल्लेबाज़ी क्रम में निरंतरता की कमी साफ नज़र आ रही है। वहीं KKR के लिए ये जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित होगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।