Golden Badge for Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस बार टूर्नामेंट में कुछ नया देखने को मिलेगा। हर टीम अपनी नई किट पेश कर रही है, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक खास चीज़ अपने जर्सी में जोड़ी है, वह है गोल्डन बैज। आइए जानते हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्या है गोल्डन बैज का मतलब?
क्या है गोल्डन बैज की खासियत?

यह बैज सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट नहीं है, बल्कि आईपीएल में एक नई परंपरा की शुरुआत है। यूरोपीय फुटबॉल लीग्स में जैसे चैंपियन टीम गोल्डन बैज पहनती है, ठीक वैसे ही अब आईपीएल में भी ये चलन शुरू हो गया है। आईपीएल 2025 से जो भी टीम पिछला सीजन जीतेगी, उसे अपनी जर्सी पर गोल्डन बैज पहनने का सम्मान मिलेगा।
आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के कारण, कोलकाता नाइट राइडर्स इस प्रतिष्ठित बैज को पहनने वाली पहली टीम बन गई है। अब जो भी टीम आईपीएल 2025 की ट्रॉफी उठाएगी, उसे आईपीएल 2026 में यह गोल्डन बैज पहनने का मौका मिलेगा।
केकेआर की नई पहचान

केवल गोल्डन बैज ही नहीं, केकेआर ने अपनी जर्सी में एक और बदलाव किया है। अब उनकी किट पर तीसरा सितारा (थर्ड स्टार) जुड़ गया है, जो उनके तीन आईपीएल खिताबों (2012, 2014, 2024) का प्रतीक है।
इस बार जब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता की टीम 22 मार्च को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ईडन गार्डन्स में उतरेगी, तो वे सिर्फ अपना खिताब डिफेंड नहीं करेंगे, बल्कि अपनी जर्सी पर लगे इस गोल्डन बैज के जरिए अपनी बादशाहत का सबूत भी देंगे।
The defending champions of the IPL will sport a 𝐆𝐨𝐥𝐝𝐞𝐧 𝐁𝐚𝐝𝐠𝐞 on their jerseys starting from IPL 2025 🏆💜
Rate KKR's new jersey on the scale of 1-10 🧐#IPL2025 #KKR #Cricket pic.twitter.com/oSmhnLJY2n
— OneCricket (@OneCricketApp) March 3, 2025
आईपीएल 2025 से शुरू हुई यह नई परंपरा न केवल टूर्नामेंट में एक नई चमक जोड़ रही है, बल्कि अब हर टीम के पास गोल्डन बैज जीतने का एक नया लक्ष्य भी होगा। सवाल बस इतना है कि, क्या कोई केकेआर से इस बैज को छीन पाएगा या फिर 2026 में भी ये बैज कोलकाता की जर्सी पर ही चमकेगा?
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।