आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से शर्मनाक बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए तैयारी कर रही है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। हालाँकि, इस समय उनके लिए वनडे मुकाबलों का ज्यादा महत्व नहीं है, लेकिन टी20 सीरीज से पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी बेस्ट कॉम्बिनेशन तलाशने का मौका मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है। खबरों की मानें तो शाहीन अफरीदी, बाबर आजम, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे बड़े नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे।
पाकिस्तान की टी20 टीम फिलहाल ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है। टीम मैनेजमेंट अब युवाओं को मौका देने की तैयारी में है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नजर आ सकते हैं। अगर इन खिलाड़ियों को मौका मिलता है तो वे पाकिस्तान के टी20 भविष्य के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड दौरे पर इन 3 नए सितारों को मिल सकता है मौका
1. जमान खान
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज जमान खान का नाम काफी समय से टी20 सर्किट में सुर्खियों में है। 23 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 103 टी20 मैचों में 129 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.69 और स्ट्राइक रेट 16.6 का रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी जमान ने 44 विकेट झटके हैं।
जमान नई गेंद से स्विंग कराने के अलावा डेथ ओवर्स में भी अपनी यॉर्कर्स और स्लोअर गेंदों से बल्लेबाजों को छकाने का माद्दा रखते हैं। पिछले साल नेशनल टी20 कप में उन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट लिए थे। ऐसे में शाहीन अफरीदी के आराम मिलने की स्थिति में जमान खान की टीम में वापसी तय मानी जा रही है।
2. यासिर खान
सलामी बल्लेबाज साईम अयूब के चोटिल होने और फखर जमान के फिटनेस समस्या से जूझने के कारण पाकिस्तान टीम के लिए ओपनिंग स्लॉट बड़ी चिंता का विषय है। ऊपर से टीम मैनेजमेंट बाबर आजम को टी20 सेटअप से बाहर करने की योजना बना रही है। ऐसे में 22 साल के यासिर खान को चौंकाने वाली एंट्री मिल सकती है।
यासिर ने अब तक अपने छोटे से टी20 करियर में 35 पारियों में 915 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.91 और स्ट्राइक रेट 138.21 का रहा है। पिछले साल नेशनल टी20 कप में उन्होंने 35 की औसत और 144.62 के स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए थे। यासिर की विस्फोटक बल्लेबाजी टीम को पॉवरप्ले में तेज शुरुआत दिलाने में मदद कर सकती है।
3. मोहम्मद इमरान
पाकिस्तान के उभरते हुए 24 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद इमरान पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इमरान नई गेंद से स्विंग कराने के साथ-साथ मिडिल और डेथ ओवर्स में अपनी स्लोअर गेंदों और वेरिएशंस से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।
अब तक खेले गए 53 टी20 मैचों में इमरान ने 73 विकेट चटकाए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 23.10 और स्ट्राइक रेट 16.6 का रहा है। पिछले साल नेशनल टी20 कप में उन्होंने 20 विकेट हासिल किए थे। खास बात ये है कि उन्होंने ये विकेट 11 की औसत और 10.80 के स्ट्राइक रेट के साथ लिए थे, जबकि उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.11 का था।
इमरान लंबे समय से टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं और अगर शाहीन को आराम दिया जाता है, तो न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें सरप्राइज कॉल मिल सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।