कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2025 के 15वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में कोलकाता के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसके चलते टीम ने 20 ओवरों में 200/6 का स्कोर खड़ा किया।
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम 16.4 ओवरों में केवल 120 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए वैभव अरोड़ा (3/29) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी की शानदार पारियां
कोलकाता की पारी की शुरुआत खराब रही और शुरुआती दो विकेट 16 रन पर ही गिर गए। हालांकि, कप्तान अजिंक्य रहाणे (38) और अंगकृष रघुवंशी (50) ने टीम को संभाला। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। रिंकू सिंह ने भी 32* रन बनाकर टीम को 200 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसी SRH
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड 4 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। हेनरिक क्लासेन ने 33 और कमिंदु मेंडिस ने 27 रनों की संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।
कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं वैभव अरोड़ा ने भी 3 विकेट हासिल किए।
गेंदबाजी में कोलकाता का दबदबा
कोलकाता के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती (3/22), वैभव अरोड़ा (3/29) और आंद्रे रसेल (2/21) की घातक गेंदबाजी के सामने SRH के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। हार्षित राणा और सुनील नरेन को भी 1-1 विकेट मिला।
इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो अंक हासिल किए और IPL 2025 की अंक तालिका में 4 अंकों और +0.070 के नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है।
KKR vs SRH: मैच का संक्षिप्त स्कोर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): 200/6 (वेंकटेश अय्यर 60, अंगकृष रघुवंशी 50, रहाणे 38, हर्षल पटेल 1/43)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): 120 (हेनरिक क्लासेन 33, कमिंदु मेंडिस 27, वरुण चक्रवर्ती 3/22, वैभव अरोड़ा 3/29)
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।