अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का नाम दुनिया के बेहतरीन टी20 गेंदबाजों में लिया जाता है, लेकिन IPL 2025 में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है। गुजरात टाइटंस के इस स्पिनर ने RCB के खिलाफ 54 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया।
दूसरी ओर, उनकी ही टीम के युवा स्पिनर साई किशोर ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर जितेश शर्मा और क्रुणाल पांड्या के विकेट चटकाए। यह प्रदर्शन दिखाता है कि राशिद का गेंदबाजी में प्रभाव कम होता जा रहा है, जबकि युवा स्पिनर नई रणनीति से बल्लेबाजों को चकमा दे रहे हैं।
राशिद खान vs साई किशोर: गेंदबाजी का फर्क
इस मुकाबले में राशिद खान और साई किशोर की गेंदबाजी में बड़ा अंतर देखने को मिला। राशिद ने अपनी सभी 24 गेंदें 90 किमी/घंटा से ज्यादा की रफ्तार से डाली, जिनकी औसत गति 94.68 किमी/घंटा थी। दूसरी ओर, साई किशोर ने अपनी गति में लगातार बदलाव किया और 83.70 से 97.90 किमी/घंटा के बीच गेंदबाजी की, जिससे उनकी औसत गति 88.88 किमी/घंटा रही।
राशिद की 42% गेंदें अच्छी लेंथ या बैक-ऑफ-लेंथ पर थीं, जबकि साई किशोर की 68% गेंदें इस क्षेत्र में रही। उन्होंने बहुत ज्यादा फुल लेंथ गेंदें डाली, जिससे बल्लेबाजों को उनके खिलाफ शॉट खेलने में आसानी हुई।
साई किशोर ने अपने स्पेल में एंगल और गति में बदलाव किया, जिससे बल्लेबाज गलती करने पर मजबूर हुए। साई किशोर की गेंदबाजी रणनीति दिखाती है कि उन्होंने बल्लेबाजों की कमजोरियों का फायदा उठाया, जबकि राशिद अपनी पुरानी लय नहीं खोज पाए।
राशिद की गिरती फॉर्म का क्या है वजह?
राशिद खान IPL 2024 के बाद से चोटों से जूझ रहे हैं। पिछले दो सीजन (2024 और 2025) में उन्होंने 15 मैचों में सिर्फ 11 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 8.92 प्रति ओवर तक पहुंच गया, जो उनके करियर के मानकों के हिसाब से बहुत ज्यादा है।
उनकी सबसे बड़ी समस्या लेंथ का सही नहीं होना है। IPL 2024 से अब तक उन्होंने 22.80% गेंदें फुल लेंथ पर फेंकी हैं और इस लेंथ पर उनका इकॉनमी रेट 15.57 प्रति ओवर रहा है। जबकि गुड लेंथ और शॉर्ट लेंथ पर उनका इकॉनमी रेट 7.92 ही रहा है।
क्या राशिद वापसी कर सकते हैं?
राशिद खान के करियर में यह पहली बार है जब उनकी फॉर्म में इतनी बड़ी गिरावट आई है। उनके 10 साल लंबे करियर में 450 से ज्यादा टी20 मैचों में वह हमेशा प्रभावशाली रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस चुनौती से पार पाकर अपनी पुरानी लय में वापसी कर पाते हैं या नहीं। IPL 2025 में आगे के मैचों में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।