IPL 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां हर जीत प्लेऑफ की तस्वीर को बदल सकती है। ऐसे में रविवार, 4 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है। पंजाब जहां घरेलू मैदान पर अपनी छवि सुधारना चाहेगा, वहीं लखनऊ वापसी की राह पर लौटने की कोशिश करेगा।
PBKS की धर्मशाला में चुनौती
पंजाब किंग्स की मौजूदा सीजन में घरेलू मैदानों पर परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही। मोहाली से शिफ्ट होकर अब वे धर्मशाला में खेलेंगे, लेकिन इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड भी उत्साहजनक नहीं है। टीम ने यहां अब तक कुल 13 मुकाबलों में से सिर्फ 5 में जीत दर्ज की है और 2023 के बाद से यहां उन्हें चार मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। आखिरी बार पंजाब ने इस मैदान पर 2013 में जीत हासिल की थी।
हालांकि, अंक तालिका की बात करें तो PBKS की स्थिति थोड़ी बेहतर है। 10 मैचों में 13 अंकों के साथ वे मिड-टेबल में अच्छी जगह बनाए हुए हैं। आरसीबी के खिलाफ हार और केकेआर के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले के बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आत्मविश्वास दोबारा हासिल किया। बल्लेबाज़ी में शीर्ष क्रम स्थिरता दिखा रहा है और युजवेंद्र चहल की हैट्रिक से गेंदबाज़ी को भी मजबूती मिली है।
LSG की लय टूटी, वापसी की तलाश
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सीजन की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी की थी लेकिन बीच में लगातार तीन जीत से उन्होंने अपनी स्थिति सुधारी। हालांकि, पिछले चार में से तीन मुकाबले हारकर वे एक बार फिर संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं। इस समय वे पॉइंट्स टेबल में नीचे खिसक गए हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अब हर मुकाबला उनके लिए करो या मरो जैसा हो गया है।
टीम की सबसे बड़ी समस्या मिडिल ऑर्डर की अस्थिरता है। टॉप ऑर्डर अच्छा कर रहा है, लेकिन अगर मार्करम, पूरन या मार्श रन नहीं बनाते तो मिडिल ऑर्डर ढह जाता है। ऋषभ पंत की खराब फॉर्म ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। हालांकि मयंक यादव की वापसी से गेंदबाज़ी को मजबूती मिली है और दिग्वेश राठी लगातार मिडिल ओवर्स में प्रभावी रहे हैं।
धर्मशाला की पिच और मौसम की स्थिति
धर्मशाला की पिच पर आमतौर पर अच्छा उछाल और गति मिलती है। यहां 2023 के बाद से खेले गए चार में से तीन मुकाबलों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। दो बार यहां 200 से ज़्यादा का स्कोर भी बना है, जिसमें सबसे हालिया मैच में आरसीबी ने 241 रन बनाए थे। हालांकि, मैच से पहले सुबह और दोपहर में बारिश की संभावना है, लेकिन शाम तक मौसम साफ हो जाने की उम्मीद है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड और अब तक कि रणनीति
पंजाब और लखनऊ के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें LSG ने 3 और PBKS ने 2 जीते हैं। सभी मुकाबलों में LSG ने पहले बल्लेबाज़ी की है।
PBKS की रणनीति
पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन खास रहेगा, जिन्होंने इस सीजन में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की है। हालांकि वे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के खिलाफ थोड़ा महंगे साबित हुए हैं। आर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड धर्मशाला में अच्छा नहीं है, लेकिन उनका मार्करम और मार्श के खिलाफ रिकॉर्ड असरदार रहा है। टीम ज़ेवियर बार्टलेट को मौका दे सकती है ताकि पेस का फायदा उठाया जा सके।
PBKS की संभावित XI: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को यांसिन, अजमतुल्लाह उमरज़ई, सुर्यांश शेडगे, ज़ेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
LSG की रणनीति
लखनऊ की योजना शुरुआती विकेट लेने पर केंद्रित होगी। दिग्वेश राठी ने पिछले मुकाबले में पंजाब के ओपनर्स को आउट किया था, ऐसे में उन्हें नई गेंद से मौका मिल सकता है। वहीं, पूरन और मार्श को आर्शदीप के खिलाफ सतर्क रहना होगा। गेंदबाज़ी में राठी और मार्करम ही अब तक 9 से कम इकॉनमी के साथ गेंदबाज़ी कर सके हैं, ऐसे में अन्य गेंदबाज़ों को भी ज़िम्मेदारी निभानी होगी।
LSG संभावित XI: ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव।
क्या आप जानते हैं?
- मिडिल ओवर्स में कम से कम 10 ओवर डालने वाले गेंदबाज़ों में दिग्वेश राठी का इकॉनमी रेट (6.42) सबसे अच्छा है।
- निकोलस पूरन ने पहले छह मैचों में 215.43 के स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए थे लेकिन पिछले चार मैचों में सिर्फ 55 रन बना सके हैं।
- पंजाब की मौजूदा स्ट्राइक रेट (180.13) आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम की एक सीज़न में सबसे ऊंची है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।