IPL 2025, SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 में आज 12 अप्रैल को 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक इस सीजन में 5 में से केवल एक ही मैच जीता है। लेकिन आज पैट कमिंस की कप्तानी वाली यह टीम अपने घरेलु मैदान पर जीत दर्ज करना चाहेगी। लेकिन आज पंजाब की टीम के खिलाफ आज उनकी राह भी आसान नहीं रहने वाली है। चलिए मैच से दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहता है वो भी जान लेते हैं।
SRH का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल में अभी तक पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पलड़ा ही भारी रहा है। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं।

इनमें खेलते हुए हैदराबाद की टीम को 16 मैच में जीत मिली है, जबकि पंजाब की टीम को केवल 7 ही मैचों में जीत मिली है। वहीं पिछले आईपीएल सीजन 2024 में इन दोनों के बीच 2 मैच हुए थे। तब इन दोनों ही मैचों को हैदराबाद की टीम ने जीता था। जबकि पंजाब की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी मैच साल 2022 में जीता था।
SRH के इन खिलाड़ियों पर रहेगी आज नजर :-
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पंजाब की टीम के खिलाफ खेली अपनी 13 पारियों में 19.00 की बल्लेबाजी औसत और 116.51 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए हैं।

जबकि उनके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी पंजाब के खिलाफ खेली 6 पारियों में 164.76 की बल्लेबाजी औसत से 173 रन बनाए हैं। इस टीम के गेंदबाजी में उनके तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी पंजाब की टीम के खिलाफ खेली 8 पारियों में 44.50 की गेंदबाजी औसत के साथ केवल 6 विकेट ही लिए हैं। वहीं आज वह भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
PBKS के इन खिलाड़ियों पर रहेगी आज नजर :-
पंजाब किंग्स टीम के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर ने हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेले 18 मैचों में 34.64 की बल्लेबाजी औसत और 122.78 की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 60 रन का रहा है।

जबकि उनके अन्य बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने भी SRH के खिलाफ खेली 6 पारियों में 19.33 की बल्लेबाजी औसत से 116 रन बनाए हैं। वहीं इस टीम की गेंदबाजी में उनके तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी हैदराबाद के खिलाफ खेले 10 मैचों में 21.00 की गेंदबाजी औसत से 14 विकेट लिए हैं।
हैदराबाद में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में SRH की टीम ने अभी तक कुल 60 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 36 मैच में जीत मिली है, जबकि इस दौरान उनको 23 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच उनका एक मैच टाई भी रहा है।

वहीं इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 286 रन का रहा है। जबकि दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम ने यहां पर कुल 12 मैच खेले हैं। इनमें खेलते हुए उनको 4 मैच में जीत मिली है, जबकि इस दौरान उनको 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब की टीम का यहां पर सर्वोच्च स्कोर 214 रन का रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।