IPL 2025, SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 में आज 12 अप्रैल को 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक इस सीजन में 5 में से केवल एक ही मैच जीता है। लेकिन आज पैट कमिंस की कप्तानी वाली यह टीम अपने घरेलु मैदान पर जीत दर्ज करना चाहेगी। लेकिन आज पंजाब की टीम के खिलाफ आज उनकी राह भी आसान नहीं रहने वाली है। चलिए मैच से पहले इस मैदान की पिच रिपोर्ट और अन्य जरुरी आंकड़े भी जान लेते हैं।
कैसी रहने वाली है आज यहां की पिच :-
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच काफी सपाट होती है। जिसके चलते हुए यहां पर कुछ भी मदद नहीं नहीं मिलती है। फिर भी यहां पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज काफी अच्छे साबित होते हैं।

तभी तो यहां पर सभी तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता हैं। लेकिन एक बार यहां पर बल्लेबाजों की नजर जम गई तो फिर वो बड़े-बड़े शॉट्स खेलने लगते हैं। वहीं इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन का है।
कैसा रहेगा आज मौसम :-
भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार आज 12 अप्रैल को हैदराबाद में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की उम्मीद है। वहीं आज यहां पर मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। तभी तो आज सभी खिलाड़ियों को ज्यादा गर्मी से परेशानी नहीं होगी। आज यहां पर मैच में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।
आईपीएल में राजीव गांधी स्टेडियम से जुड़े कुछ आंकड़े :-
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आईपीएल के 80 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में खेलते हुए यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 में जीत हासिल की है। जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 45 मैचों में जीत मिली है।

जबकि यहां पर टीम का उच्चतम स्कोर SRH (286/6 बनाम RR, 2025) के नाम दर्ज है। इसके अलावा न्यूनतम स्कोर दिल्ली कैपिटल्स (DC) (80 बनाम SRH, 2013) के नाम है। वहीं इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी डेविड वार्नर (126 बनाम KKR, 2017) ने खेली है।
हैदराबाद में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में SRH की टीम ने अभी तक कुल 60 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 36 मैच में जीत मिली है, जबकि इस दौरान उनको 23 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच उनका एक मैच टाई भी रहा है।

वहीं इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 286 रन का रहा है। जबकि दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम ने यहां पर कुल 12 मैच खेले हैं। इनमें खेलते हुए उनको 4 मैच में जीत मिली है, जबकि इस दौरान उनको 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब की टीम का यहां पर सर्वोच्च स्कोर 214 रन का रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।