IPL matches in Lucknow: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबलों की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आईपीएल 2025 के सीजन में एक अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाने वाला है। तभी तो इस मैच से पहले सिंगर मीका अपने गानों से सभी लोगों का मोरंजन करने वाले हैं।
इकाना में मैच से पहले अपना जलवा बिखेरेंगे मीका :-
इस समय लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले सभी आईपीएल मैचों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके चलते हुए यहां पर आगामी एक अप्रैल को मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले मशहूर गायक मीका सिंह यहां पर भी अपनी आवाज से जादू बिखेरने वाले हैं।

इसके चलते हुए मीका यहां पर 15 से 20 मिनट के अपने कार्यक्रम के दौरान इकाना स्टेडियम में हजारों की संख्या में बैठे दर्शकों के सामने अपनी प्रस्तुति देने वाले हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया है कि यहां एक अप्रैल को मुकाबले से पहले मीका सिंह अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देने वाले हैं।

इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस दौरान मीका करीब 20 मिनट की अपनी प्रस्तुति से वहां मौजूद सभी दर्शकों का मनोरंजन करते हुए भी दिखाई देंगे। इसके बाद फिर यहां पर लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
आज शाम लखनऊ पहुंचेगी एलएसजी की टीम :-
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आज शुक्रवार की शाम तक लखनऊ पहुंच जाएगी। इस बीच इकाना स्टेडियम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार एलएसजी के खिलाड़ी शनिवार को इकाना स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए आएंगे। वहीं इस बार एलएसजी की टीम अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम पर सात मुकाबले खेलने वाली हैं।

इसके चलते हुए एलएसजी के सामने एक अप्रैल को पंजाब किंग्स, चार अप्रैल को मुंबई इंडियंस, 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस, 14 अप्रैल को चेन्नईसुपर किंग्स, 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स, नौ मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 18 मई को गुजरात टाइटंस की टीम रहने वाली है। इसके अलावा इन मुकाबलों के प्रसारण के लिए ब्राॅडकास्टिंग टीम भी आज शुक्रवार को ही लखनऊ पहुंचने वाली है। इसके अलावा सभी मैचों के सजीव प्रसारण के लिए उनकी टीम यहां पर अपने कैमरे लगाने के साथ अन्य तैयारियां करने वाली है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।