आईपीएल 2025 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदकर बड़ा दांव लगाया। वह ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले तेज़ गेंदबाज़ों की सूची में शामिल थे। फ्रेंचाइजी ने यह कदम उनके पुराने अनुभव और धमाकेदार वापसी की उम्मीदों को देखते हुए लिया था। हालांकि, आर्चर की वापसी ने ना सिर्फ फैंस को उत्साहित किया, बल्कि मीडिया में भी काफी सुर्खियां बटोरीं।
पूरे सीजन लिए सिर्फ 11 विकेट, हर विकेट की कीमत पड़ी लगभग 1.3 करोड़ रुपये
जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की ओर से 12 मुकाबले खेले और कुल 11 विकेट लिए। इस आंकड़े को देखें तो हर विकेट की कीमत लगभग 1.3 करोड़ रुपये बैठती है, जो बताता है कि मॉडर्न टी20 क्रिकेट में फ्रेंचाइजियां सिर्फ अनुभव और प्रभावशाली प्रदर्शन की उम्मीद पर कितनी बड़ी रकम खर्च करती हैं। हालांकि, वह लगातार विकेट नहीं ले पाए और उनका असर वैसा नहीं रहा जैसा टीम ने उम्मीद की थी।
फिटनेस को लेकर थी चिंता, फिर भी रॉयल्स ने जताया था भरोसा
जोफ्रा आर्चर पिछले कुछ सालों से चोटों से जूझते आ रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ कॉन्ट्रैक्ट और चोटों के चलते वह लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे। इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन के अंतिम समय में उन पर भरोसा जताया और उन पर बड़ी रकम खर्च की। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि आर्चर बड़े मैचों में असरदार साबित होंगे और उनके पुराने फॉर्म की झलक एक बार फिर दिखाई देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
2020 में MVP थे जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने इससे पहले 2020 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ (MVP) का खिताब जीता था। उस सीजन में उन्होंने गेंदबाज़ी के साथ-साथ फील्डिंग और बल्लेबाज़ी में भी शानदार योगदान दिया था। आईपीएल 2025 में उनकी टीम में वापसी ने पुरानी यादें ताज़ा कर दी थी, लेकिन वह अपना पुराना प्रदर्शन दोहराने में कामयाब नहीं रहे।
जोफ्रा आर्चर का अब तक का IPL करियर
जोफ्रा आर्चर का आईपीएल करियर अब तक अच्छा रहा है। उन्होंने कुल 59 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.89 रहा है। आर्चर ने पॉवरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में खुद को साबित किया है, लेकिन IPL 2025 में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा, जितनी टीम को और फैंस को उम्मीद थी।
राजस्थान रॉयल्स को क्या मिला फायदा?
भले ही जोफ्रा आर्चर की वापसी ने प्रचार और चर्चा खूब बटोरी, लेकिन उनके प्रदर्शन ने टीम की सफलता में कोई खास योगदान नहीं दिया। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 12.50 करोड़ रुपये की यह खरीदारी वाकई में सही साबित हुई या यह सिर्फ एक मार्केटिंग मूव थी। आने वाले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को यह तय करना होगा कि आर्चर जैसे खिलाड़ियों में भारी निवेश जारी रखना है या फिर उन्हें दूसरे विकल्प तलाशने होंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।