KKR vs SRH, IPL 2025: पिछले साल की दो फ़ाइनलिस्ट टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस सीजन अब तक लय में नहीं दिख रही हैं। 3 अप्रैल को इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जायेगा। यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। IPL 2025 में तीन मैचों के बाद KKR पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें और SRH आठवें नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम रहने वाला है।
बल्लेबाजों ने किया है KKR को निराश

KKR की बैटिंग अब तक बेहद कमजोर रही है। ओपनिंग जोड़ी का औसत 43.9 (IPL 2024) से गिरकर 15.3 (IPL 2025) हो गया है। मिडल ऑर्डर (Venkatesh, Rinku, Russell, Ramandeep) का औसत 17.22 का है। साथ ही, शॉर्ट बॉल के खिलाफ टीम की कमजोरी खुलकर सामने आई है।
SRH की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही पॉवरप्ले में रही है फेल
SRH के पेस अटैक पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल से उम्मीदें ज्यादा थीं, लेकिन पॉवरप्ले में उनका इकॉनमी 11.7 का रहा है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा अब तक नहीं चले हैं। हालांकि, अनिकेत वर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको जरुर चौंकाया है। पिछले मुकाबले में उन्होंने DC के खिलाफ 41 गेंदों में 74 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
क्या पिच SRH के लिए फायदेमंद होगी?

ईडन गार्डन की पिच इस बार धीमी रहने की संभावना है, जिससे KKR के स्पिनर्स (सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को मदद मिलेगी। ऐसे में सवाल ये है कि क्या SRH अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखेगी या पिच के हिसाब से स्ट्रैटेजी बदलेगी।
कौन मारेगा बाज़ी?
केकेआर अपनी बैटिंग दिक्कतों से उबर पाती है या SRH की गेंदबाजी सुधार दिखाती है, इसका जवाब 22 गज पर मिलेगा! एक तरफ ड्वेन ब्रावो ने KKR को “स्मार्ट” बैटिंग की सलाह दी है, तो दूसरी ओर पैट कमिंस का कहना है कि, “हम आक्रामक क्रिकेट खेलते रहेंगे।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।