Why is RCB the Most Popular IPL Team on Social Media?: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे पॉपुलर टीमों में से एक है और लगातार पांचवें साल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली फ्रेंचाइजी बनी हुई है। टीम ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब समेत सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शानदार ग्रोथ हासिल की है।
इतना ही नहीं, RCB ने व्हाट्सऐप ब्रॉडकास्ट चैनल पर भी 7.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जो किसी भी IPL टीम के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। तो आखिर क्या कारण हैं कि RCB सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा पॉपुलर है? आइए जानते हैं।
RCB के सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने की ये 5 वजहें हैं
1. विराट कोहली का प्रभाव
RCB की पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा कारण विराट कोहली हैं। भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जो RCB को सबसे ज्यादा सोशल मीडिया एंगेजमेंट दिलाने में मदद करती है। विराट के फैंस भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं और वे RCB के कंटेंट को जमकर शेयर और लाइक करते हैं।
2. जबरदस्त फैन एंगेजमेंट
RCB अपने फैंस के साथ लगातार इंटरैक्ट करने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करती है। टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Q&A सेशन, कंटेस्ट, बिहाइंड-द-सीन्स वीडियोज और एक्सक्लूसिव कंटेंट शेयर करके फैंस को जोड़े रखती है। इसी वजह से RCB की डिजिटल एंगेजमेंट बाकी सभी टीमों से 25% ज्यादा है।
3. आईपीएल के सबसे लॉयल फैंस
RCB के फैंस को उनकी निष्ठा और जुनून के लिए जाना जाता है। टीम भले ही अभी तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई हो, लेकिन उनके फैंस हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं। सोशल मीडिया पर हर मैच के दौरान और बाद में RCB ट्रेंड करता रहता है, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती रहती है।
4. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दबदबा
RCB की सोशल मीडिया फॉलोइंग के आंकड़े भी इसकी पॉपुलैरिटी को साबित करते हैं:
फेसबुक: 10 मिलियन
ट्विटर: 7.3 मिलियन
इंस्टाग्राम: 18.1 मिलियन
यूट्यूब: 4.91 मिलियन
इन आंकड़ों से साफ है कि RCB की सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी बाकी टीमों से कहीं आगे है।
5. इनोवेटिव डिजिटल कंटेंट
RCB का कंटेंट काफी अलग और इनोवेटिव होता है। टीम ने IPL मेगा ऑक्शन के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने फैंस को यह बताया कि उन्होंने किन-किन खिलाड़ियों को क्यों चुना। इस तरह की पारदर्शिता और क्रिएटिव कंटेंट की वजह से टीम को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है।
अंततः यह कहा जा सकता है कि, RCB की पॉपुलैरिटी के पीछे विराट कोहली, डिजिटल कंटेंट, फैन एंगेजमेंट और सोशल मीडिया पर उनकी मजबूत उपस्थिति जैसे कई कारण हैं। टीम ने IPL में अभी तक कोई खिताब नहीं जीता है, लेकिन सोशल मीडिया के खेल में वे निश्चित रूप से चैंपियन हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।