Largest margins by Innings, runs and wickets in IPL: आईपीएल में हर सीजन में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ मैच ऐसे होते हैं जहां एक टीम दूसरी टीम को पूरी तरह से ध्वस्त कर देती है। इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीतों पर नजर डालेंगे, जहां टीमों ने अपने विरोधियों को सबसे ज्यादा रन से हराया।
IPL इतिहास में सबसे बड़ी जीत | Largest margins by Innings, runs and wickets in IPL

10. राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स (105 रन) – 30 मई 2008
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में 105 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने 193 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 87 रन पर ढेर हो गई।
9. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (106 रन) – 3 अप्रैल 2024
केकेआर ने 273 रन का पहाड़ खड़ा किया और इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स केवल 167 रन ही बना सकी, जिससे उन्हें 106 रनों की करारी हार मिली।
8. किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (111 रन) – 17 मई 2011
धर्मशाला में खेले गए इस मैच में पंजाब की टीम ने 233 रन बनाए थे और आरसीबी को 122 रनों पर समेट दिया, जिससे पंजाब ने 111 रनों से जीत दर्ज की।
7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स (112 रन) – 14 मई 2023
बैंगलोर ने इस मुकाबले में 172 रन बनाए और राजस्थान की टीम को सिर्फ 59 रन पर आउट कर 112 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।
6. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (118 रन) – 31 मार्च 2019
हैदराबाद ने इस मैच में 232 रन बनाए और आरसीबी को केवल 113 रनों पर समेट दिया, जिससे उन्हें 118 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वारियर्स (130 रन) – 23 अप्रैल 2013
बैंगलोर की टीम ने 264 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और पुणे की टीम को 133 रनों पर रोककर 130 रनों से हराया।
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (138 रन) – 6 मई 2015
बैंगलोर ने इस मैच में 227 रन बनाए और पंजाब को 89 रनों पर ऑलआउट कर दिया, जिससे उन्हें 138 रनों की हार झेलनी पड़ी।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (140 रन) – 18 अप्रैल 2008
आईपीएल के शुरुआती सीजन में ही केकेआर ने 223 रन का स्कोर खड़ा किया और आरसीबी को सिर्फ 82 रनों पर रोककर 140 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लायंस (144 रन) – 14 मई 2016
बैंगलोर की टीम ने इस मुकाबले में 249 रन बनाए और गुजरात लायंस को 104 रनों पर समेटकर 144 रनों से करारी शिकस्त दी।
1. मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स (146 रन) – 6 मई 2017
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में 213 रन बनाए और दिल्ली डेयरडेविल्स की पूरी टीम 66 रन पर आउट हो गई, जिससे मुंबई ने 146 रनों से सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।