रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए IPL 2025 नया कप्तान लेकर आया है, लेकिन उनकी पुरानी चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं। इस बार टीम की कमान रजत पाटीदार को सौंपी गई है, जिनके लिए यह एक बड़ा अवसर है लेकिन साथ ही यह जिम्मेदारी भारी भी साबित हो सकती है। चिन्नास्वामी स्टेडियम जैसे हाई-स्कोरिंग होम ग्राउंड पर टीम को लीड करना आसान नहीं होने वाला।
RCB के लिए घरेलू मैदान हमेशा मुश्किल साबित हुआ है। 2017 से अब तक किसी भी टीम का घरेलू रिकॉर्ड RCB से खराब नहीं रहा है। उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर केवल 44.12% मैच ही जीते हैं। ऐसे में कप्तान पाटीदार के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस रिकॉर्ड को सुधारना होगी।
टीम में किए गए बदलाव और नई रणनीतियां
RCB ने इस बार कई दिलचस्प बदलाव किए हैं। गेंदबाजी विभाग में क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी खिलाड़ी जोड़े गए हैं। ये बदलाव कागज पर तो मजबूत दिखते हैं, लेकिन असली परीक्षा चिन्नास्वामी की पिच पर होगी, जहां गेंदबाजों के लिए हालात कठिन रहते हैं। टीम को अपनी डेथ बॉलिंग पर खासा ध्यान देना होगा, क्योंकि इस मैदान पर अक्सर अंतिम ओवरों में खूब रन बनते हैं।
बल्लेबाजी में भी RCB ने नए नाम जोड़े हैं। इंग्लैंड के तीन स्टार खिलाड़ी फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल को शामिल किया गया है। फिल सॉल्ट, विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं, जिससे पावरप्ले में टीम को आक्रामक शुरुआत मिलेगी। लिविंगस्टोन मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे और उनकी स्पिन गेंदबाजी टीम के लिए एक अतिरिक्त विकल्प भी हो सकती है।
टीम के निचले क्रम में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे हिटर मौजूद हैं, जो बड़े शॉट खेलने में सक्षम हैं। इसके अलावा, इस बार दिनेश कार्तिक की जगह जितेश शर्मा विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे, जिनसे फिनिशर की अहम भूमिका की उम्मीद होगी।
RCB की संभावित बेस्ट प्लेइंग XI
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल/सुयश शर्मा।
RCB के लिए मुख्य चुनौतियां
1. जोश हेजलवुड की फिटनेस
हेजलवुड लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। उनकी फिटनेस का सीधा असर RCB की गेंदबाजी रणनीति पर पड़ेगा। यदि वह पूरी तरह से फिट नहीं होते, तो टीम के पास लुंगी एनगिडी और नुवान तुषारा जैसे बैकअप तेज गेंदबाज उपलब्ध हैं।
2. देवदत्त पडिक्कल के लिए बड़ा मौका
कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को इस सीजन में खुद को साबित करने का बड़ा मौका मिलेगा। पिछले कुछ सीजन में उनकी फॉर्म उतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन इस बार उन्हें टॉप ऑर्डर में पर्याप्त मौके मिल सकते हैं। अगर वह शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बना पाए, तो RCB के लिए बड़ी मजबूती साबित होंगे।
3. चिन्नास्वामी स्टेडियम की चुनौती
RCB के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द उनका घरेलू मैदान ही रहा है। पिछले दो सीजन में उनके लिए केवल 29.1% ओवर ही स्पिनर्स ने डाले हैं, और उनकी इकॉनमी सबसे ज्यादा रही है। इस दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम स्पिन गेंदबाजों के लिए दूसरा सबसे महंगा मैदान साबित हुआ है, जहां इकॉनमी 9.24 रही है। इस समस्या को हल करने के लिए टीम ने क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा पर भरोसा जताया है। क्रुणाल का इस मैदान पर इकॉनमी रेट 7.25 रहा है, जिससे उम्मीद है कि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
RCB के लिए संभावित उभरते खिलाड़ी – रसिख डार सलाम
रसिख डार सलाम इस सीजन में बड़ा नाम बन सकते हैं। उन्होंने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, और RCB के लिए भी वह अहम भूमिका निभा सकते हैं। चिन्नास्वामी जैसे मैदान पर अगर वे प्रभावी साबित होते हैं, तो टीम को बड़ा फायदा मिलेगा।
RCB के लीग स्टेज के मैच और संभावनाएं
RCB अपने पहले दो मैच घर से बाहर खेलेगी, जिससे उन्हें शुरुआती लय बनाने का समय मिलेगा। लेकिन लीग चरण के अंतिम दो मैच उनके घरेलू मैदान पर होंगे। अगर प्लेऑफ की रेस में नेट रन रेट (NRR) की भूमिका रहती है, तो RCB के पास घरेलू परिस्थितियों को अच्छे से समझने और उसका फायदा उठाने का मौका रहेगा।
RCB ने नए कप्तान के साथ नए सिरे से टीम को तैयार किया है, लेकिन उनकी पुरानी चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं। रजत पाटीदार के लिए कप्तानी का दबाव कम नहीं होगा, खासकर जब टीम का घरेलू रिकॉर्ड इतना खराब रहा हो। अगर फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और देवदत्त पडिक्कल शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो बल्लेबाजी मजबूत दिखेगी। वहीं, गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस और फॉर्म पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
कुल मिलाकर, RCB इस बार नए कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम की चुनौती का सामना कैसे करेगी, यह तय करेगा कि क्या यह टीम IPL 2025 में खिताब जीतने की दौड़ में बनी रह सकती है या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।