MI Head Coach Mahela Jayawardene Gives Update About Rohit Sharma’s injury in IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) के हेड कोच महेला जयवर्धने ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व कप्तान रोहित पिछले कुछ समय से एक मामूली चोट (निगल) से जूझ रहे हैं, जो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लगी थी। यही वजह है कि उन्हें इस सीज़न में अक्सर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा गया है।
रोहित शर्मा ने IPL 2025 के मौजूदा सीजन में अब तक 10 पारियों में कुल 293 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, फील्डिंग के दौरान उनका इस्तेमाल सीमित रखा गया है, ताकि उनकी फिटनेस को बेहतर ढंग से मैनेज किया जा सके।
“हम रोहित को ज़्यादा पुश नहीं करना चाहते थे” – जयवर्धने
गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए जयवर्धने ने कहा, “नहीं, शुरुआत में ऐसा कुछ नहीं था। रोहित ने कुछ मैचों में फील्डिंग भी की है। लेकिन जब आप टीम के कॉम्बिनेशन को देखते हैं, तो अधिकतर खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी दोनों दोहरी भूमिकाएं निभा रहे हैं। कुछ वेन्यू ऐसे भी हैं जहां बॉउंड्री पर तेज़ फील्डर चाहिए होते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के समय से ही एक छोटी सी चोट से जूझ रहे हैं, इसलिए हम नहीं चाहते थे कि उन्हें ज़्यादा पुश किया जाए। उनका बल्लेबाज़ी करना सबसे ज़रूरी है और हमने उसी के मुताबिक उन्हें इस्तेमाल किया।”
रोहित का प्रदर्शन और MI की स्थिति
चोट के बावजूद रोहित शर्मा ने इस सीजन अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 पारियों में 29.30 की औसत से 293 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से तीन शानदार अर्धशतक निकले हैं। टीम के लिए यह सीजन अब तक काफी संतोषजनक रहा है।
मुंबई इंडियंस फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और उनका नेट रन रेट अन्य सभी टीमों से बेहतर है। प्लेऑफ में सीधे जगह बनाने के लिए टीम को अपने बचे हुए तीन में से दो मैच जीतने की ज़रूरत है। अच्छी बात यह है कि उनमें से दो मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में होंगे, जहां मुंबई ने इस सीजन में पांच में से चार मुकाबले जीते हैं।
गुजरात टाइटंस से होगी अहम टक्कर
अब उनका अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस से है, जो फिलहाल चौथे स्थान पर है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के पास चार मैच बाकी हैं, जिनमें से दो अहमदाबाद के अपने घरेलू मैदान पर हैं। वहां भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है, जहाँ उन्होंने इस सीजन में पांच में से चार मुकाबले जीते हैं।
मुंबई इंडियंस इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। टीम ने लगातार छह मुकाबले जीते हैं और इनमें से किसी भी मैच में उन्हें 200 से ज़्यादा रन का स्कोर चेज़ नहीं करना पड़ा है। चाहे घरेलू मैदान हो या बाहर, गेंदबाज़ों ने बेहतरीन कंट्रोल दिखाया है।
रोहित शर्मा की चोट को लेकर चल रही तमाम अटकलों के बीच महेला जयवर्धने की यह टिप्पणी काफी स्पष्टता लेकर आई है। टीम ने न केवल रोहित की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाई, बल्कि साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि उनका बल्ला चलता रहे।
मुंबई की मौजूदा स्थिति को देखकर साफ है कि यह रणनीति अब तक सफल रही है। अब यह देखना होगा कि, रोहित पूरी तरह फिट होकर अंतिम चरण में टीम को छठा खिताब दिलाने में मदद कर पाते हैं या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।