IPL 2025 का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और 20 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 235 रन बना डाले। टीम की इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मिशेल मार्श का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया।
मिशेल मार्श ने रचा इतिहास
लखनऊ की पारी की शुरुआत से ही मिशेल मार्श शानदार लय में नजर आए। उन्होंने आक्रामक लेकिन नियंत्रित बल्लेबाज़ी करते हुए 64 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। यह इस सीजन किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया पहला शतक भी है।
मार्श ने पारी के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने बहुत सादगी से इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए सिर्फ डगआउट की ओर बल्ला उठाया और एक मुस्कान के साथ थम्ब्स-अप दिया। उनकी इस रिएक्शन ने दिखाया कि वह व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए बल्कि टीम के लिए खेल रहे थे।
LSG के लिए किसी भी बल्लेबाज का पांचवां शतक
मार्श द्वारा लगाया गया यह शतक LSG के लिए किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया पांचवां शतक था। उनसे पहले क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और केएल राहुल (2 बार) शतक लगाया चुके हैं। डी कॉक (140*) ने 2022 में KKR के खिलाफ, स्टोइनिस (124*) ने 2024 में CSK के खिलाफ राहुल ने अपने दोनों शतक मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 2022 में लगाए थे और दोनों ही बार 103* रनों की पारियाँ खेली थी।
निकोलस पूरन और ऋषभ पंत ने तेज़ी से बढ़ाया स्कोर
मार्श के आउट होने के बाद भी लखनऊ की पारी की रफ्तार धीमी नहीं हुई। निकोलस पूरन ने सिर्फ 27 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उन्होंने अंतिम ओवरों में गेंदबाज़ों पर खुलकर प्रहार किया और स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
वहीं टीम के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी मात्र 6 गेंदों पर 16 रन बनाकर अंत में तेजी लाई। उन्होंने 2 गगनचुंबी छक्के लगाए और पूरन के साथ मिलकर नाबाद साझेदारी को अंजाम तक पहुंचाया।
ऐडन मार्करम ने रखी मजबूत नींव
पारी की शुरुआत में मिशेल मार्श का साथ निभाने आए ऐडन मार्करम ने भी 24 गेंदों पर 36 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्कों के साथ टीम को तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। उन्होंने 10वें ओवर में शाहरुख़ ख़ान के हाथों कैच थ्रो कर अपना विकेट गंवाया।
गुजरात के गेंदबाज़ों की कठिन परीक्षा
235 रनों के बड़े स्कोर से यह साफ था कि गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ों के लिए यह दिन बेहद कठिन रहा। टीम के किसी भी गेंदबाज़ को मार्श और पूरन के खिलाफ कोई समाधान नहीं मिला। अर्शद खान और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन बाकी सभी गेंदबाज़ बुरी तरह पिटे।
मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 37 रन दिए जबकि कगिसो रबाडा ने भी 45 रन लुटा दिए। राशिद खान की गेंदबाज़ी इस बार सबसे महंगी रही, उन्होंने अपने 2 ओवरों में ही 36 रन दे डाले और कोई विकेट नहीं लिया। दूसरी ओर, के पर्पल कैप होल्डर प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मुकाबले में कोई विकेट नहीं लिया।
लखनऊ का दमदार प्रदर्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 235 रन बनाकर गुजरात के सामने एक बहुत बड़ा लक्ष्य रखा है। अब देखना यह होगा कि गुजरात टाइटंस इस चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा कर पाते हैं या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।