Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 की रनरअप टीम सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। इस बार आईपीएल 2025 के सीजन में पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम 14 मैचों में से सिर्फ 6 ही जीत पाई थी। इसके बाद अब SRH टीम में बदलाव की हवा चलने लगी है। क्यूंकि पिछले दिनों ही SRH टीम ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरॉन को अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त कर दिया है। इस बार उन्होंने कोच जेम्स फ्रैंलिन को रिप्लेस किया है।
वरुण एरॉन का पुराना बयान हुआ वायरल :-
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बॉलिंग कोच बनने के बाद वरुण एरॉन का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनका यह बयान आईपीएल 2025 के सीजन के दौरान का है। तब उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बतौर एक्सपर्ट मोहम्मद शमी के हैदराबाद टीम से रिलीज करने की भविष्यवाणी की थी।

उस समय उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि, “मैं कहूंगा कि मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया जाएगा, क्योंकि वो अपने करियर के आखिरी पड़ाव से गुजर रहे हैं और उनकी फिटनेस भी गिर रही है। इसके अलावा शायद ईशान किशन भी रिलीज हो सकते हैं। क्यूंकि उनको SRH ने मोटी रकम देकर खरीदा था। इसके अलावा उनको दोबारा ऑक्शन पूल में भेजिए और सस्ते दामों में खरीदने की कोशिश करिए।”
IPL 2025 में मोहम्मद शमी का रहा था खराब प्रदर्शन :-
इस बीच हम आपको बता देना चाहते हैं कि तब वरुण एरॉन SRH की टीम से नहीं जुड़े थे और बतौर एक्सपर्ट अपना व्यक्तिगत पक्ष रख रहे थे। तब शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट लिए थे। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शमी को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इसके बाद इस आईपीएल में उनका काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा था।

आईपीएल 2025 में उन्होंने 9 मैचों में खेलते हुए केवल 6 ही विकेट लिए थे। इसके अलावा इस बीच अगर ईशान किशन की बात करें तो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में SRH ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इस सीजन में वह अपनी कीमत के साथ इंसाफ नहीं कर पाए। इस सीजन में उन्होंने 14 मैच खेलते हुए 354 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से एक शतक और 1 फिफ्टी आई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।